क्यों महत्वपूर्ण माना जा रहा है अमित शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा?

अमित शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा नक्सलवाद पर सख्त एक्शन और राज्य में विकास को गति देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है, जिसमें सुरक्षा और सहकारी समितियों के विस्तार पर चर्चा की जाएगी.

Advertisement
अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जा रहे हैं. अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जा रहे हैं.

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ जा रहे हैं. उनका यह दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिसका उद्देश्य राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करना है. वह शुक्रवार रात 10:15 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. 

24 अगस्त को शाह का कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे एक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक से शुरू होगा. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (DGP) के साथ-साथ ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना और मध्य प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों के अधिकारी भी शामिल होंगे. 

Advertisement

इस उच्च स्तरीय बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में नक्सल विरोधी ऑपरेशन को मजबूत करना है. नक्सलवाद के खतरे को देखते हुए इस तरह का समन्वय छत्तीसगढ़ और उसके पड़ोसी राज्यों के विकास और शांति के लिए महत्वपूर्ण है.

इस महत्वपूर्ण चर्चा के बाद दोपहर 2:30 बजे शाह छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास पर केंद्रित एक और बैठक में भाग लेंगे. इस सत्र का उद्देश्य नक्सलवाद से निपटने के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों पर विचार-विमर्श करना है.

अगले दिन यानी 25 अगस्त को शाह सुबह 10:30 बजे रायपुर में नए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. यहां वो एक समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लेंगे. 

इसके बाद दोपहर 1:30 बजे शाह छत्तीसगढ़ में सहकारी संस्थाओं के विस्तार से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक में भी शामिल होंगे. इसमें भाजपा नेताओं और राज्य मंत्रियों से चल रहे सरकारी और संगठनात्मक प्रयासों के बारे में भी जानकारी ली जाएगी.

Advertisement

इस सत्र में सहकारी संस्थाओं की आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा होगी. शाम को अमित शाह अपना दौरा खत्म कर दिल्ली लौटेंगे. छत्तीसगढ़ में सुरक्षा, विकास और पड़ोसी राज्यों से सहयोग को मजबूत करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा अहम माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement