छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गुंडागर्दी के दो वीडियो वायरल हुए हैं, जहां एक वीडियो में युवक खुलेआम पिस्तौल लहरा रहा है और दूसरे वीडियो में कुछ बदमाश एक युवका गला दबाकर उसे पीट रहे हैं और वो पैर छूकर माफी मांग रहा है.
रायपुर से दो गुंडागर्दी के वीडियो वायरल
पहले वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बदमाश गाली गलौज करते हुए एक युवक पर कट्टा तानते हुए कहा रहा है कि गोली मार दूंगा, कट्टा अपनी कमर में फंसाते हुए कहता है कि बदमाशी करते हुए मेरा बचपन गुजर गया, हिम्मत है तो लगा थाने में फोन, कोई मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाएगा. फिर आरोपी गाली गलौज करते हुए वहां से चला जाता है.
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो सोमवार की सुबह महादेव घाट के पास का है. डीडी क्षेत्र का पुराना बदमाश प्रथम दुबे उर्फ ओम भांचा (20) ने अपने हाथ में देसी कट्टा पकड़ा है. वो राजा नाम के एक युवक को धमका रहा है. पहले उसने युवक के सामने खूब दबंगई दिखाई, फिर गाली गलौज करते हुए उसकी तरफ कट्टा तान दिया. बदमाश ने कहा कि 'तू मुंह छुपा रहा है, अपनी शक्ल दिखा, वरना गोली मार दूंगा.'
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दूसरे वायरल वीडियो में तीन बदमाश एक युवक को पीट रहे हैं. आरोपी युवक का गला दबाते हुए बोल रहे हैं कि एक बार समझाया, दो बार समझाय पर तू नहीं माना. यह वीडियो पंडारी इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस इन आरोपियों को पकड़े में जुटी है और जल्द ही पकड़ने का दावा कर रही है.
महेंद्र नामदेव