छत्तीसगढ़ के भिलाई में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने नवविवाहित दंपति को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

भिलाई में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौत हो गई. कोहका निवासी मुकेश कुर्रे और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे स्कूटी से मौसी के घर से खाना खाकर लौट रहे थे. इस दौरान पावर हाउस ओवरब्रिज के पास रायपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौत. (शादी की फोटो) सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौत. (शादी की फोटो)

रघुनंदन पंडा

  • भिलाई,
  • 12 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा खुर्सीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस ओवरब्रिज के पास हुआ. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक मुकेश कुर्रे (28) और उनकी पत्नी कमलेश्वरी कुर्रे (26) कोहका (वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र) के रहने वाले थे. शुक्रवार रात वे अपनी मौसी के घर से खाना खाकर स्कूटी से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे पावर हाउस ओवरब्रिज के पास पहुंचे, राजधानी रायपुर की ओर से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उन्हें पीछे से रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भिलाई में बांग्लादेशी पति-पत्नी गिरफ्तार... 'ज्योति' बनकर रह रही थी शाहिदा, फर्जी तरीके से बनवा लिए दस्तावेज

हादसा इतना भीषण था कि दंपति को संभलने का मौका तक नहीं मिला. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को लाल बहादुर शासकीय अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम पसर गया और परिजन बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे.

बताया जा रहा है कि मुकेश और कमलेश्वरी की शादी को महज दो महीने ही हुए थे. दोनों एक खुशहाल जीवन की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन एक लापरवाह ट्रक चालक की वजह से उनका जीवन असमय समाप्त हो गया.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एएसपी सुखनंदन राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना नेशनल हाईवे पर हुई, जहां अज्ञात भारी वाहन ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मारी. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक और चालक की तलाश शुरू कर दी है. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement