छत्तीसगढ़ के रायपुर में देवी-देवताओं का पोस्टर फाड़ने की घटना सामने आने पर दो समूह भिड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को अरेस्ट किया. इसमें 5 नाबालिग हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
पुलिस ने 7 लोगों को अरेस्ट किया
घटना कृष्णा नगर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है. यहां देवी-देवताओं का पोस्टर फाड़ने का मामला सामने आते ही दो समूह भिड़ गए. इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और 7 लोगों को अरेस्ट किया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पोस्टर फाड़ने का CCTV फुटेज भी आया सामने आया. इसमें कुछ युवक पोस्टर फाड़ते हुए कैद हुए हैं. वीडियो सामने आने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. इसके साथ ही पुलिस ने शाहिद खान, मोहम्मद समीर और 5 नाबालिगों को गिरफ्तार किया, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
सुमी राजाप्पन