Chhattisgarh: दुर्ग में डबल मर्डर से सनसनी, दादी-पोती की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या

दुर्ग जिले में दादी-पोती की कुल्हाड़ी से काट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि दोनों की लाश जमीन पर लहूलुहान हालत में पड़ी थी. लड़की के पैर बंधे हुए थे, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
घर में घुसकर दादी-पोती की हत्या घर में घुसकर दादी-पोती की हत्या

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग ,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:02 AM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां घर में घुसकर दादी-पोती की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

यह घटना पुलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में बुधवार देर रात हुई थी. जहां घर में घुसकर कुल्हाड़ी से वार कर राजबती साहू (63) और उसकी पोती सविता साहू (19) की कुल्हाड़ी से उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी.

घर में घुसकर दादी-पोती की हत्या

मौके पर ही उनकी दर्दनका मौत हो गई. सुबह जब परिजनों ने देखा कि दोनों की लाश लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी है. युवती के पैर बंधे हुए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में आस-पास के लोग और परिजनों से पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित एएसपी, सीएसपी और क्राइम की टीम मौक पर पहुंची. डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरिक्षण किया. एसपी का कहना है कि कुल्हाड़ी जैसे हथियार से सर में मार कर हत्या की गई है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement