छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां घर में घुसकर दादी-पोती की हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह घटना पुलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के गनियारी गांव में बुधवार देर रात हुई थी. जहां घर में घुसकर कुल्हाड़ी से वार कर राजबती साहू (63) और उसकी पोती सविता साहू (19) की कुल्हाड़ी से उनके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी.
घर में घुसकर दादी-पोती की हत्या
मौके पर ही उनकी दर्दनका मौत हो गई. सुबह जब परिजनों ने देखा कि दोनों की लाश लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ी है. युवती के पैर बंधे हुए थे. फिलहाल पुलिस इस मामले में आस-पास के लोग और परिजनों से पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
एसपी जितेंद्र शुक्ला सहित एएसपी, सीएसपी और क्राइम की टीम मौक पर पहुंची. डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने मौके का निरिक्षण किया. एसपी का कहना है कि कुल्हाड़ी जैसे हथियार से सर में मार कर हत्या की गई है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
रघुनंदन पंडा