स्कूटी स्टार्ट करते समय 35 वर्षीय शख्स को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत- Video

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के संगम चौक पर दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां करीब 35 वर्षीय युवक इंद्रजीत सिंह बाबरा उर्फ सन्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

Advertisement
हार्ट अटैक से 35 वर्षीय शख्स की मौत हार्ट अटैक से 35 वर्षीय शख्स की मौत

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के संगम चौक पर दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां करीब 35 वर्षीय युवक इंद्रजीत सिंह बाबरा उर्फ सन्नी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक स्कूटी स्टार्ट कर रहा था, तभी अचानक सड़क पर गिर पड़ा.

Advertisement

इंद्रजीत सिंह ‘ओल्ड बाबरा बस’ के संचालक थे. बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार  शाम की है, जब वह संगम चौक पर स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे, तभी उन्हें अटैक आया और वह जमीन पर गिर पड़े. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि घटना के समय सड़क पर लोग आना जाना कर रहे थे, लेकिन कोई तुरंत मदद के लिए नहीं रुका. यदि समय पर सहायता मिलती, तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी.

यह भी पढ़ें: जिम में वर्क आउट के दौरान शख्स को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत- Video

स्कूटी में चाबी लगाते ही आया हार्ट अटैक

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि इंद्रजीत पीली रंग की टी-शर्ट पहने हुए हैं और सिर पर ब्लू रंग की टोपी लगाए हुए हैं. अपनी सफेद रंग की स्कूटी में जैसे ही वह चाबी लगाते हैं और स्कूटी पर बैठने की कोशिश करते हैं, वैसे ही उन्हें हार्ट अटैक आ जाता है. जिससे वह, वहीं पर गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. 

Advertisement

इस दौरान कई अन्य बाइक सवार भी मौके से गुजरे लेकिन किसी ने इंद्रजीत की मदद नहीं की. अगर समय रहते इंद्रजीत को मदद मिल जाती तो उनकी जान बच जाती. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement