रथ यात्रा 2025: गोंदिया से खुर्दा रोड के बीच जगन्नाथ भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन

Jagannath Rath Yatra 2025: यह स्पेशल ट्रेन सेवा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों से पुरी यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगी.

Advertisement
जगन्नाथ भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन सर्विस. (फाइल फोटो) जगन्नाथ भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन सर्विस. (फाइल फोटो)

सुमी राजाप्पन

  • रायपुर,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने गोंदिया (महाराष्ट्र) और खुर्दा रोड (ओडिशा) के बीच स्पेशल ट्रेन सेवा की घोषणा की है. यह ट्रेन सेवा 26 जून से 7 जुलाई तक दोनों दिशाओं में 5 फेरे लगाएगी.

ट्रेन नंबर 08893 (गोंदिया से खुर्दा रोड)
यह रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन 26, 28, 30 जून, 2 और 5 जुलाई को गोंदिया से दोपहर 13:30 बजे रवाना होगी. यह अगली सुबह 8:45 बजे खुर्दा रोड पहुंचेगी. प्रमुख पड़ावों में डोंगरगढ़ (14:55 बजे), राजनांदगांव (15:25 बजे), दुर्ग (16:23 बजे), रायपुर (17:30 बजे), और मंदिर हसौद (19:20 बजे) शामिल हैं.

Advertisement

ट्रेन नंबर 08894 (खुर्दा रोड से गोंदिया)
वापसी ट्रेन 28, 29 जून, 1, 3 और 7 जुलाई को खुर्दा रोड से सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 04:00 बजे गोंदिया पहुंचेगी. इस मार्ग पर प्रमुख पड़ाव मंदिर हसौद (22:30 बजे रायपुर (01:00 बजे), दुर्ग (23:41 बजे), राजनांदगांव (02:06 बजे और डोंगरगढ़ (02:31 बजे) हैं.

ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें 2 एसी 2-टियर, 3 एसी 3-टियर, 7 स्लीपर क्लास, 6 सामान्य अनारक्षित, और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं.

यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन महासमुंद, बागबाहरा, खरियार रोड, नवापारा रोड, हरिशंकर रोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, बलांगीर, बरगढ़ रोड, संबलपुर, ढेंकनाल, भुवनेश्वर सहित कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

यह स्पेशल ट्रेन सेवा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आसपास के क्षेत्रों से पुरी यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए वरदान साबित होगी. SECR का यह प्रयास धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और श्रद्धालुओं को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा प्रदान करने की दिशा में एक जरूरी कदम है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement