दुर्ग: शराब पार्टी के दौरान झगड़ा, पत्थर से कुचलकर दोस्त की हत्या

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई. मृतक लोकेश्वर बंजारे का मुख्य आरोपी दोस्त अजय यादव फरार है. पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है और आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement
पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग ,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बीती रात शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय लोकेश्वर बंजारे के रूप में हुई है, जो खुर्सीपार का निवासी था. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास नाले किनारे एक युवक का शव पड़ा है. खुर्सीपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पाया कि युवक का सिर पत्थर से कुचला गया था. एएसपी सिटी भिलाई सुखनंदन राठौर और सीएसपी छावनी हरीश पाटिल ने मौके का निरीक्षण किया और जांच शुरू की.

मुख्य आरोपी फरार, दोस्तों से पूछताछ जारी

पुलिस जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी अजय यादव, जो मृतक लोकेश्वर का दोस्त है, उसने शराब पार्टी के लिए बुलाया था. पार्टी के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. गुस्से में अजय ने पास पड़े पत्थर से लोकेश्वर के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया.

तीन आरोपियों को हिरासत किया

घटना की जांच कर रही पुलिस ने मृतक के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि विवाद का कारण शराब के नशे में हुई बहस थी. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement