Chhattisgarh: रुपयों के लेन-देन के विवाद में लड़कियों में हुई मारपीट, मिर्च पाउडर भी फेंका

दुर्ग जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां कुछ लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुई. लड़कियों ने एक दूसरे को लात, घूंसे और चप्पल मारी. इतना ही नहीं मिर्च पाउडर भी फेंका. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने बताया कि लड़कियों के बीच मारपीट रुपयों के लेन-देन को लेकर हुई थी.

Advertisement
लड़कियों के दो गुट में जमकर हुई मारपीट लड़कियों के दो गुट में जमकर हुई मारपीट

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग ,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई सुपेला थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लड़कियों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान लात, घूंसे चले और लड़कियों ने एक दूसरे पर मिर्च पाउडर भी फेंका. यह तमाशा लगभग एक से दो घंटे तक चला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से यह मामला शांत कराया. 

Advertisement

यह घटना सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट में हुई. बताया जा रहा है कि लड़कियों में रुपयों के लेन-देन को लेकर पहले बहस शुरू हुई. फिर बात मारपीट तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने झगड़े को रोकने का प्रयास भी किया. मगर, मारपीट बढ़ती चली गई. लड़कियों ने एक दूसरे को गंदी-गंदी गालियां भी दीं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुपेला पुलिस पहुंची और लड़कियों को हिरासत में लिया. 

लड़ाई की वजह से सड़क पर लगी लोगों की भीड़

इस विवाद के दौरान गदा चौक जाने वाले रास्ते के किनारे स्थित लक्ष्मी मार्केट के पास जाम लग गया. दोनों ग्रुप की लड़कियां एक दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां दे रही थीं. इस तमाशे को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी. इसके चलते वहां लंबा जाम लग गया. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि लात, घूंसों के अलावा लड़कियों ने दूसरे को चप्पलें भी मारीं. 

Advertisement

लड़कियों के बीच रुपयों को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को वहां से हटाकर जाम खुलवाया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement