60 रुपये की मटर और मिर्च ने कराया पर्दाफाश, लाखों की नकली नोट के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस ने नकली नोट छापने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि कपल नकली नोट छापने के बाद साप्ताहिक बाजार में खपाता था. फिलहाल पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में पति-पत्नी.(Photo: Raghunandan Panda/ITG) पुलिस गिरफ्त में पति-पत्नी.(Photo: Raghunandan Panda/ITG)

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक तंगी से परेशान नकली नोट छापने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है. दोनों घर में नकली नोट छापते थे और फिर इन नोटों को बाजार में खपाते थे. दुर्ग पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट छापने की एक छोटी कलर प्रिंटर मशीन और एक लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किया है. मामले में पुलिस ने पति पत्नी को जेल भी भेज दिया है. 

Advertisement

साप्ताहिक बाजार में खपाते थे नकली नोट

दुर्ग पुलिस को 29 दिसम्बर को थाना रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद रानीतराई पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और नकली नोट चलाने वाले अरुण कुमार तुरंग व पत्नी राखी तुरंग को पकड़ लिया. शिकायतकर्ता 40 वर्षीय तुलेश्वर सोनकर ने बताया कि ये और उसकी पत्नी सरिता सोनकर ग्राम रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आये थे.

पति-पत्नी के पास से बरामद नकली नोट. (Photo: Raghunandan Panda/ITG)

यह भी पढ़ें: ₹1 लाख असली के बदले ₹3 लाख नकली! सहारनपुर में चल रही थी नकली नोटों की फैक्ट्री, जयपुर पुलिस की रेड में 4.30 लाख की जाली करेंसी जब्त

शाम लगभग 5.30 बजे एक व्यक्ति और एक महिला 60 रुपये का मटर और मिर्च खरीद कर 500 रुपए का नोट दिए. आरोपी को बाकी पैसे वापस किया गया और उस पैसे को अपने गल्ला में रख लिया. कुछ देर बाद मंडी वाले माधव सोनकर ने व्यापारियों को बताया कि बाजार में नकली नोट चल रहा है. तुलेश्वर ने भी अपने गल्ला को बारीकी से देखा, जिसे छूने से 9EP 143736 नकली नोट महसूस हुआ. 

Advertisement

पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

पीड़ितों की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपी अरुण कुमार तुरंग को पकड़ा गया. अरुण तुरंग से पूछताछ करने पर नकली नोट छापकर बाजार में चलाना स्वीकार किया. तुरंग ने बताया कि उसने ऑनलाइन कलर प्रिंटर, फोटो कापी व पेपर मंगाया था. 500 रुपये की फोटो कॉपी कर 500 रुपये का नकली नोट छापा और उसे काटकर पाटन के बाजार में चलाया. 

आरोपी अरुण कुमार तुरंग के निवास ग्राम सोनपैरी में तलाशी लेने पर फोटो कॉपी मशीन, पेपर 165300 रुपये व मौके से जब्त 5200 रुपये के नोट जब्त किए गए. दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि नकली नोट छापकर बाजार में खंपाने वाले कपल को गिरफ्तार किया गया और दोनों को जेल भेजा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement