पत्नी की गर्दन में तीर घोंपकर किया कत्ल, फिर पति ने भी दे दी जान

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गर्दन में तीर घोंपकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फंदे से लटक का जान दे दी. दोनों के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति ने वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या

aajtak.in

  • कोरबा,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

कोरबा में 37 साल के एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की. फिर खुद भी फांसी लगा ली. दोनों के बीच किसी मामूली सी घरेलू बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद पति ने ये खौफनाक कदम उठाया. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. 

कोरबा के श्यांग थाना क्षेत्र के ठेंगरीमार गांव में पति-पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. इसे बाद पति ने घर में रखे तीर से पत्नी पर हमला कर दिया. उसने पत्नी की गर्दन में तीर घोंपकर उसकी जान ले ली. इसके बाद वह काफी परेशान हो गया. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी की हत्या करने के बाद पति को कुछ समझ नहीं आया और उसने फांसी लगाकर जान दे दी. पति की पहचान जगन्नाथ मंझवार (37) और पत्नी की पहचान संतोषी बाई (35) के रूप में की गई है. दोनों पति-पत्नी की घटना के बाद मौके पर ही मौत हो चुकी थी.इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. 

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पत्नी का खून से लथपथ शव घर में पड़ा हुआ था. पास में ही खून से सना तीर भी पड़ा था. वहीं पति का शव छत से बंधे फंदे से लटक रहा था. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तीर को भी जब्त कर लिया. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement