'अपराध रोकने के लिए शराब की जगह भांग और गांजा को मिले बढ़ावा', छत्तीसगढ़ के भाजपा विधायक बोले

छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि कैसे एक जनप्रतिनिधि इस तरह लोगों को नशा करने का सुझाव दे सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं कि देश में गांजा लीगल हो, तो उन्हें ये मांग अपनी पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सामने रखना चाहिए.

Advertisement
छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST
  • छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी का विवादित बयान
  • बीजेपी विधायक बोले- गांजा और भांग पीने वाले गंभीर अपराध नहीं करते

छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक ने लोगों को शराब के विकल्प के तौर पर भांग और गांजा का इस्तेमाल करने की सलाह दे डाली. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने यह भी दावा किया कि भांग और गांजे का इस्तेमाल करने वाले लोग रेप, मर्डर और लूट जैसे अपराध नहीं करते. 

छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के बयान पर बवाल मच गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए पूछा कि कैसे एक जनप्रतिनिधि इस तरह लोगों को नशा करने का सुझाव दे सकता है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अगर विधायक चाहते हैं कि देश में गांजा लीगल हो, तो उन्हें ये मांग अपनी पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सामने रखना चाहिए. 

Advertisement

देशभर में गांजे की बिक्री नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित है. हालांकि, गांजे के पौधे की पत्तियों के इस्तेमाल से बनाई गई भांग की कानूनी रूप से बिक्री पर प्रतिबंध नहीं है. 

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शराब पर बैन वाले वादे पर बीजेपी विधायक ने कहा कि हमने पहले भी इस मुद्दे को सदन में उठाया था. अब 27 जुलाई को सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भी इसे दोबारा उठाया जाएगा. 

बीजेपी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा, यह मेरी निजी राय है. मैं पहले भी इस मांग को असेंबली में उठा चुका हूं. मैंने कहा था कि अल्कोहल रेप, मर्डर और झगड़ों की वजह है. लेकिन मैंने पूछा कि क्या भांग का इस्तेमाल करने वालों ने कभी बलात्कार, हत्या और डकैती की है? 

Advertisement

बीजेपी विधायक ने कहा, शराब पर प्रतिबंध लगाने पर विचार के लिए कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी को सोचना चाहिए कि कैसे हम भांग और गांजा की ओर बढ़ सकते हैं. यह मेरी निजी राय है कि अगर लोग ये चाहते हैं, तो उन्हें ये चीजें दी जानी चाहिए, जिससे हत्या, बलात्कार और अन्य अपराध न हों. 

वहीं, इस बारे में छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने कहा कि नशा किसी भी सूरत में अच्छा नहीं है. सीएम बघेल ने कहा, जब मुंबई में केंद्रीय एजेंसियां 10-10 ग्राम गांजा तक पकड़ने के लिए घूम रही हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि गांजा का इस्तेमाल होना चाहिए. उन्होंने कहा, गांजा प्रतिबंधित है, इसके इस्तेमाल की छूट के लिए उन्हें केंद्र सरकार से अनुमति लेनी चाहिए. 
 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement