दो पतियों को छोड़कर तीसरे के साथ लिव इन, साथ बैठकर पी शराब, फिर बोरे में मिली 8 दिन से सड़ रही महिला की लाश

भिलाई में बोरी में बंद महिला की लाश मिलने के मामले का दुर्ग पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लिव-इन पार्टनर ने शराब के नशे में विवाद के बाद महिला की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया था. पुलिस ने आरोपी प्रेमी, उसके भाई और ऑटो चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
भिलाई में पुल के नीचे मिली महिला की लाश (Photo: Screengrab) भिलाई में पुल के नीचे मिली महिला की लाश (Photo: Screengrab)

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग,
  • 19 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

छत्तीसगढ़ के भिलाई में बोरी में बंद महिला की सड़ी-गली लाश मिलने के सनसनीखेज मामले का दुर्ग पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस हत्याकांड में महिला के लिव-इन पार्टनर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हत्या की वजह आपसी विवाद और शराब के नशे में हुआ झगड़ा बताया जा रहा है.

यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र के चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज का है, जहां 13 दिसंबर 2025 को नाले के पास एक बोरी से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी खुलवाई तो उसमें एक महिला का सड़ा हुआ शव मिला, जिस पर कीड़े लग चुके थे. शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान कर पाना मुश्किल हो गया.

Advertisement

4-5 महीनों से लिव इन में रह रही थी महिला

पुलिस ने महिला के हाथ में बने टैटू के आधार पर पहचान की कोशिश शुरू की. जांच में मृतका की पहचान आरती उर्फ भारती बंजारे के रूप में हुई, जो पिछले 4-5 महीनों से तुलाराम बंजारे के साथ सुपेला क्षेत्र में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. महिला पहले दो शादियां कर चुकी थी और शराब पीने की आदी थी.

पुलिस पूछताछ में आरोपी तुलाराम बंजारे ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 5 दिसंबर को वह आरती के साथ घर में शराब पी रहा था. इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ. गुस्से में तुलाराम ने आरती को थप्पड़ मारा और उसका सिर दीवार में पटक दिया, जिससे वह गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई.

आरोपी ने की शव को ठिकाने लगाने की कोशिश

Advertisement

हत्या के बाद तुलाराम ने शव को छिपाने के लिए नाईटी जलाकर सबूत मिटाए, शव को मोड़कर रस्सी से बांधा और बोरी में भर दिया. बाद में अपने भाई गोवर्धन बंजारे और ऑटो चालक शक्ति भौयर की मदद से शव को ऑटो में डालकर देर रात मुंबई-हावड़ा रेलवे लाइन के पास चंद्रा-मौर्या अंडर ब्रिज के नाले में फेंक दिया.

घटना के बाद तुलाराम ने मोहल्ले में अफवाह फैला दी कि आरती अपने पिता का इलाज कराने नागपुर चली गई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया. आरोपी तुलाराम पहले भी हत्या और मारपीट के मामलों में जेल जा चुका है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement