छत्तीसगढ़ के स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, कोयला भट्टे में विस्फोट से 7 मजदूरों की मौत

बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार को डीएससी कोयला भट्ठे में हुए विस्फोट से बड़ा हादसा हो गया. भट्ठे के आसपास सफाई कर रहे सात से अधिक मजदूरों की गर्म कोयले से झुलसकर मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य मजदूर घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई है.

Advertisement
गर्म कोयले की चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह झुलस गए. (Photo: ITG) गर्म कोयले की चपेट में आने से मजदूर बुरी तरह झुलस गए. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • रायपुर,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

बकुलाही स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में गुरुवार को एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया. डीएससी कोयला भट्ठे में हुए विस्फोट के दौरान सात से अधिक मजदूरों की मौत हो गई है. हादसे के वक्त मजदूर भट्ठे के आसपास सफाई का काम कर रहे थे. 

गर्म कोयले से बुरी तरह झुलसे मजदूर

अचानक हुए विस्फोट के बाद मजदूर गर्म कोयले की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कुछ अन्य मजदूरों के घायल होने की भी सूचना है. हालांकि, उनकी स्थिति को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हजारीबाग ब्लास्ट: तीन लोगों की मौत, घटनास्थल से मिले धातु के टुकड़े, जांच के लिए भेजा गया सैंपल

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. हादसे को लेकर प्लांट प्रबंधन की ओर से अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है. न तो मृतकों की पहचान सार्वजनिक की गई है और न ही हादसे के कारणों पर कोई बयान दिया गया है.

सूचना मिलने के बाद निपनिया चौकी और भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस हादसे के कारणों और सुरक्षा इंतजामों की जांच में जुटी हुई है.

(इनपुट: दीपेंद्र शुक्ला)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement