अंबिकापुर: सड़क किनारे सो रहे दो मजदूरों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने कुचला, एक की मौत

अंबिकापुर शहर से लगे एनएच- 43 पर तेज रफ्तार वाहन का कहर बरपा है. पुल निर्माण में लगे सड़क किनारे सो रहे दो मजदूरों को देर रात स्कॉर्पियो कार ने कुचल डाला. घटना अंबिकापुर से लगे लुढ़की घाट की है. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि, एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
आरोपी स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार. आरोपी स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार.

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भीषण सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक, नेशनल हाइवे-43 में लुढ़की घाट के पास पुलिया बनाने का काम चल रहा है. पुलिया बनाने वाले मजदूर काम करने के बाद तंबू लगाकर वहीं सो जाते हैं.

शनिवार को भी काम करने के बाद मजदूर वहां सो गए. लेकिन रात 2 बजकर 30 मिनट पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो मजदूरों को कुचल दिया. सड़क हादसे में एक मजदूर की तो मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद बाकी मजदूर भी जाग गए.

Advertisement

स्कॉर्पियो सवार हादसे के बाद फौरन वहां से फरार हो गया. साथी मजदूरों ने फिर घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर, हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस की एक टीम फरार स्कॉर्पियो चालक को ढूंढ रही है.

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत
इससे पहले शनिवार को भाटापारा में हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 10 माह का बच्चा भी शामिल था. सभी एक ही बाइक पर सवार थे. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चारों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हादसा पलासी थाना क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, जिले के कुसमी गांव में रहने वाला 26 वर्षीय पूनम भारद्वाज, अपनी पत्नी लता भारद्वाज,10 माह के बेटे अखिलेश व एक अन्य महिला को बाइक पर बैठाकर छट्ठी के लिए बलौदा बाजार में स्थित ग्राम भलेसर जा रहे थे.

Advertisement

सभी एक ही बाइक में सवार थे. जब वे सुबह करीबन 11:00 बजे पलारी के विष्णु पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे तो सामने से आ रही पिकअप ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान पूनम भारद्वाज, उसकी पत्नी लता व 10 इस माह के बेटे अखिलेश मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल एक अन्य महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. आरोपी पिकअप चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement