यूट्यूब पर देखा प्रमोशन वीडियो, फिर दुकान में लगा दी सेंध… कैश को छोड़ा, 25 लाख के मोबाइल लेकर फरार चोर

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चोरी की चौंकाने वाली वारदात हुई. शातिर चोरों ने एक दुकान से करीब 25 लाख रुपये के सैकड़ों मोबाइल चोरी कर लिए. जांच में पता चला कि चोरों ने दुकान के मालिक द्वारा यूट्यूब पर किए गए प्रमोशन वीडियो का फायदा उठाकर प्लानिंग की. सीसीटीवी फुटेज में चोरों की चालाकी और पूरी प्रक्रिया कैद हो गई है.

Advertisement
सेंध लगाकर दुकान में घुसा चोर. (Photo: Screengrab) सेंध लगाकर दुकान में घुसा चोर. (Photo: Screengrab)

सुमित सिंह

  • अंबिकापुर,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर शहर के गुदड़ी बाजार में स्थित मोबाइल दुकान में चौंकाने वाली घटना हुई है. पुलिस का कहना है कि चोरी की इस घटना में लगभग 25 लाख रुपये के मोबाइल चोरी हो गए. चोरी का तरीका बेहद शातिराना था. दुकान के मालिक द्वारा यूट्यूब पर किए गए प्रमोशन वीडियो को देखकर चोरों ने पूरी प्लानिंग की थी. वीडियो को देख चोरों ने दुकान के अंदरूनी हिस्से, स्टॉक और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इसके बाद रात के समय घटना को अंजाम दे दिया.

Advertisement

चोरी की सूचना के बाद मौके पर जांच करने गई पुलिस ने बताया कि चोरों ने दुकान के पीछे की दीवार में छेद किया और एंट्री की. दुकान के काउंटर का ताला और सेफ सुरक्षित थे, कैश भी रखा रहा. चोर सिर्फ महंगे मोबाइल ले गए, वहीं करीब 5 लाख के मोबाइल दुकान में छोड़ गए.

यहां देखें Video

इस चोरी की घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुआ. फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर कैसे दुकान में एंट्री करता है और किस रास्ते से बाहर निकलता है. पुलिस ने इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच शुरू कर दी है और जल्द ही चोरी करने वालों का पता लगाकर उन्हें पकड़ने का दावा किया है. स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं. व्यापारियों ने मांग की कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर एक्शन ले.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली का गैंग, मुंबई में चोरी और नेपाल में तस्करी... मोबाइल चोरों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

दुकान के मालिक ने कहा कि चोरी से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. इस घटना की जांच में पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच शुरू कर दी है. इस चोरी की घटना से अंबिकापुर में व्यापारियों और आम जनता में सनसनी फैल गई. पुलिस और प्रशासन का दावा है कि जल्द ही इस चोरी का पर्दाफाश होगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement