छत्तीसगढ़ के महासमुंद में पुलिस ने गांजा तस्करी के केस में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके यूट्यूब पर 56 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर 3 लाख 17 हजार फॉलोवर हैं. यह आरोपी सर्प मित्र है और स्नेक रेस्क्यू से जुड़ा हुआ है. उसका नाम आकाश जाधव है, जो अहिल्यापुर महाराष्ट्र का रहने वाला है.
दरअसल, महासमुंद पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक एंबुलेंस को पकड़ा था, जिसमें 2 करोड़ 60 लाख रुपये की कीमत का 5 क्विंटल 20 किलो मिला था. पुलिस ने इस पूरे केस की तफ्तीश की और थोक बिक्री, परिवहन, थोक खरीदार, फुटकर बिक्री करने वाले 9 लोगों को पकड़ लिया. इन आरोपियों में यूट्यूबर आकाश जाधव भी शामिल है, जो सर्प मित्र के रूप में सोशल मीडिया का चर्चित चेहरा बन चुका था.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सांपों को बचाने और रेस्क्यू करने के काम की आड़ में आकाश ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र पहुंचता था, फिर पुणे लेकर जाता था. सोशल मीडिया पर एक्टिव होने से उसकी छवि सर्प मित्र के रूप में थी, लेकिन असल में आकाश जाधव गांजा तस्करी से जुड़ चुका था.
यह भी पढ़ें: 8 लाख सब्सक्राइबर वाला यूट्यूबर निकला लुटेरा, youtube चैनल फ्लॉप होने पर करने लगा लूट
महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि इस मामले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और कोमाखान थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की, जिसमें 5 क्विंटल 20 किलो गांजा एंबुलेंस से बरामद हुआ था. पुलिस ने इस पूरे नेटवर्क में थोक बिक्री, परिवहन, थोक खरीदार और खुदरा सप्लाई से जुड़े 9 लोगों पर कार्रवाई की. इसमें एक व्यक्ति आकाश जाधव भी है, वह अहिल्यापुर महाराष्ट्र का रहने वाला है.
यूट्यूब और इंस्ट्राग्राम पर चर्चित है. ये सर्प मित्र स्नेक रेस्क्यू से भी जुड़ा है. ये उसका साइड बिजनेस है. लेकिन वो बड़ी मात्रा में गांजा को ओडिशा से महाराष्ट्र लाता है. पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल भी 6 से 7 बार ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर महाराष्ट्र गया है.
अरविंद यादव