बिहार के नालंदा से लेकर सासाराम में अब शांति है. पुलिस और अर्ध सैनिक बल हालात पर नजर रखे हुए हैं. लेकिन हालात अब तक पूरी तरह सामान्य नहीं है. सासाराम में जब जब चप्पे चप्पे पर नजर थी तभी एक धर्मस्थल के बाहर आग लगने की घटना हो गई. देखें इस पर डीएम का क्या कहना है.