पटना: ओवरटेक के चक्कर में स्टंटबाज बाइक सवारों ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, Video वायरल

पटना में बाइक सवार लड़कों ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है.

Advertisement
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • गंगा ड्राइव-वे पर बांस घाट के पास की घटना
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो

बिहार के पटना में बाइक सवार लड़कों को बीच सड़क पर स्टंट करना भारी पड़ गया. तेज रफ्तार बाइक सवार स्टंटबाज लड़कों ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

घटना गंगा ड्राइव-वे पर बांस घाट के पास की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़के बाइक पर स्टंट कर रहे हैं. तीन बाइक पर 6 लड़के बैठे हैं. तीनों तेजी से बाइक चलाते हुए आगे जा रहे हैं. तभी एक बाइक दूसरी बाइक को ओवरटेक करते हुए आगे निकलने लगी. लेकिन वह सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गई.

Advertisement

टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर बैठे महिला और पुरुष नीचे गिर गए. हादसे में उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं. वहीं, बाइक सवार युवक भी टक्कर लगने से नीचे गिर गए. लेकिन उन्हें मामूली चोटें ही आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला और पुरुष को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.

वहां मौजूद एक अन्य युवक इस स्टंट का वीडियो बना रहा था. उसी दौरान यह पूरी घटना उसके मोबाइल में कैद हो गई. स्टंटबाजों की हरकत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement