RJD सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव शादी करने के बाद सोमवार को पहली बार पत्नी राजेश्वरी उर्फ राशेल के साथ पटना पहुंचे. शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए तेजस्वी और उनकी पत्नी ने आजतक से खास बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए.
छिप-छिपाकर और साधारण ढंग से शादी करने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि छिप-छिपाकर शादी करने जैसा कुछ नहीं था. दोनों परिवारों के आशीर्वाद से शादी संपन्न हुई है. वह बोले, 'हमने पहले से तय किया था कि शादी के बाद बिहार आकर रिसेप्शन करेंगे.'
'समय कम था, खरमास शुरू होने वाला था'
आगे तेजस्वी ने कहा कि समय कम था, खरमास शुरू होने वाला था, शादी का फैसला इतना जल्दी हुआ कि तैयारी करने का मौका नहीं मिला. कुछ ही रिश्तेदारों को निमंत्रण दे पाए. इसलिए हमने बिहार में रिसेप्शन करने की प्लानिंग की है. वहीं, सिंपल शादी के सवाल पर पत्नी राजेश्वरी उर्फ राशेल ने कहा कि हम चाहते थे कि शादी में परिवार के लोग रहें और आशीर्वाद दें.
शादी में कम लोगों के बुलाने के सवाल तेजस्वी ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट भी आ गया है और शादी के लगन में जगह भी कम मिलती है. अगर ऐसे में सभी को शादी में दिल्ली बुलाया जाता तो कहां फिट कर पाते. इसलिए हमने रिसेप्शन की सोची, रिसेप्शन भी शादी का एक पार्ट है.
तेज प्रताप की शादी में टूट गया था मंच...
तेजस्वी ने कहा कि तेज प्रताप की शादी में इतनी भीड़ हुई थी कि मंच तक टूट गया था. इसलिए परिवार के लोगों ने तय किया कि शादी में खास लोगों को बुलाएंगे, ताकि दोनों परिवार एक-दूसरे को समझ सकें. इसलिए हमने थोड़ा स्पेस रखा. अगर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री जी को बुलाया जाता तो सब लोग उनके होस्ट में ही लगे रहते.
तेजस्वी ने बताया कि हम पहले से एक-दूसरे को जानते थे. पिताजी ने पूछा था कि शादी करनी है तो लड़की बताओ. फिर मैंने उनको बताया, उन्हें राजेश्वरी पसंद आईं, इसके बाद दोनों परिवार मिले और झटपट सब तैयार हो गए. शादी में देरी के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार में चुनाव था, कोरोना था, पिताजी की तबीयत भी ठीक नहीं थी, इसलिए शादी में थोड़ी देरी हुई. वहीं राजेश्वरी ने बताया कि शादी से पहले भी वह राबड़ी देवी और लालू यादव से कई बार मिल चुकी थीं.
अशोक सिंघल