'नीतीश कुमार ही 2025 तक रहेंगे मुख्यमंत्री', अटकलों के बीच करीबी मंत्री का दावा

बिहार सरकार में मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी संजय झा ने साफ कहा है कि 2025 तक बिहार में कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे.

Advertisement
नीतीश कुमार (फाइल फोटो) नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 25 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST
  • बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री हैं संजय झा
  • 2025 तक बिहार में कोई वैकेंसी नहीं- झा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केंद्र की राजनीति में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इन अटकलों को नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने खारिज कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कोटे से नीतीश सरकार में जल संसाधन मंत्री और नीतीश कुमार के करीबियों में गिने जाने वाले संजय कुमार झा ने दावा किया है कि 2025 तक नीतीश ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.

Advertisement

संजय कुमार झा ने जनता दल यूनाइटेड की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को साफ किया कि नीतीश कुमार ने 2025 तक कहीं नहीं जा रहे हैं. वे (नीतीश कुमार) बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि 2025 तक बिहार में कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

बिहार सरकार के मंत्री ने साफ कहा कि 2020 में जनता ने नीतीश कुमार को सरकार चलाने का जनादेश दिया था. माना जा रहा है कि संजय झा ने अपने इस बयान के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को साफ संदेश दिया है. संजय झा के इस बयान को सियासी गलियारे में बीजेपी के लिए इस संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि अगर वे नीतीश कुमार को दिल्ली की राजनीति में शिफ्ट कर बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में होगा बदलाव? अमित शाह से मुलाकात के मायने 'डिकोड'

राजनीति के जानकारों की मानें तो संजय झा के इस बयान में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए भी संदेश छिपा है. आरजेडी के लिए संदेश है कि अगर वे ये सोच रहे हैं कि बीजेपी और नीतीश के बीच खटपट होने पर वे जेडीयू को अपने साथ लाकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना लेंगे तो ये भी संभव नहीं है. सूरत कुछ भी हो, नीतीश कुमार 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement