बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के केंद्र की राजनीति में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. इन अटकलों को नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने खारिज कर दिया है. जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कोटे से नीतीश सरकार में जल संसाधन मंत्री और नीतीश कुमार के करीबियों में गिने जाने वाले संजय कुमार झा ने दावा किया है कि 2025 तक नीतीश ही बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.
संजय कुमार झा ने जनता दल यूनाइटेड की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविवार को साफ किया कि नीतीश कुमार ने 2025 तक कहीं नहीं जा रहे हैं. वे (नीतीश कुमार) बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि 2025 तक बिहार में कोई वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
बिहार सरकार के मंत्री ने साफ कहा कि 2020 में जनता ने नीतीश कुमार को सरकार चलाने का जनादेश दिया था. माना जा रहा है कि संजय झा ने अपने इस बयान के जरिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को साफ संदेश दिया है. संजय झा के इस बयान को सियासी गलियारे में बीजेपी के लिए इस संदेश के तौर पर देखा जा रहा है कि अगर वे नीतीश कुमार को दिल्ली की राजनीति में शिफ्ट कर बिहार में अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं तो ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने की तरह है.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में होगा बदलाव? अमित शाह से मुलाकात के मायने 'डिकोड'
राजनीति के जानकारों की मानें तो संजय झा के इस बयान में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के लिए भी संदेश छिपा है. आरजेडी के लिए संदेश है कि अगर वे ये सोच रहे हैं कि बीजेपी और नीतीश के बीच खटपट होने पर वे जेडीयू को अपने साथ लाकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना लेंगे तो ये भी संभव नहीं है. सूरत कुछ भी हो, नीतीश कुमार 2025 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे.
रोहित कुमार सिंह