बिहार विधानसभा की कार्रवाई के दौरान बुधवार को एक ऐसा वक्त भी आया जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सदन में बोलना पड़ा, 'मेरा तो जन्म ही चपरासी फ्लैट में हुआ है.'
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सदन में आखिर क्या हुआ कि तेजस्वी यादव को कहना पड़ा कि उनका जन्म तो चपरासी फ्लैट में हुआ.
दरअसल, बुधवार को सदन में शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा हो रही थी. इसी दौरान जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बेनीपुर से विधायक विनय चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान शुरू किए गए चरवाहा विद्यालय और पहलवान विद्यालय की चर्चा शुरू कर दी.
इसी कड़ी में विनय चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कह दिया कि लालू ने चरवाहा विद्यालय खुलवाया था मगर नेता प्रतिपक्ष उसमें नहीं पढ़े बल्कि दिल्ली के एक बड़े कॉन्वेंट स्कूल से पढ़ाई की.
जेडीयू विधायक का इतना कहना था कि कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया.
इसके बाद तेजस्वी यादव ने जेडीयू विधायक से कहा, 'मैं स्कूल में पढ़ा हूं और मेरी डिग्री फर्जी नहीं है.' इसी कड़ी में तेजस्वी ने आगे कहा कि मेरा तो जन्म ही चपरासी फ्लैट में हुआ है.
रोहित कुमार सिंह