IMD Rain Update: भीषण गर्मी के बीच मौसम ने ली करवट, पटना समेत बिहार के कई जिलों में बारिश

बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. IMD की मानें तो आज बिहार के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बारिश का ये सिलसिला अगले चार दिन तक जारी रह सकता है. आइए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या दिया अपडेट.

Advertisement
Bihar Weather Update (Representational Image) Bihar Weather Update (Representational Image)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी का सितम जारी है, लेकिन इस चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच बिहार के कई इलाकों में बारिश की गतिविधियों के साथ मौसम बदला है. बिहार के कई जिलों में आज (मंगलवार) हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली है. साथ ही तेज हवाओं के साथ मौसम सुहावना है. बिहार के उत्तरी हिस्से के कई जिलों में बादल छाए हैं. वहीं, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में भी बारिश की गतिविधियां दर्ज की गई. 

Advertisement

मौसम विभाग की मानें तो बिहार में आने वाले चार दिनों तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. इस कारण लोगों को गर्मी से राहत रहेगी. बारिश के चलते बिहार के अलग-अलग जिलों में तापमान में भी कमी दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. आइए जानते हैं बिहार के अलग-अलग इलाकों के मौसम का पूर्वानुमान. 

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...

भागलपुर: मौसम विभाग की मानें तो भागलपुर में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में आज से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला 26 मई तक जारी रहने वाला है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो इन दिनों भागलपुर का न्यूनतम तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रह सकता है. 

Advertisement
बिहार में बारिश से बदला मौसम

गया: मौसम विभाग की मानें तो आज गया में अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गया में आज से बारिश का सिलसिला शुरू होने की बात मौसम विभाग ने कही है. कल यानी 24 मई को भी गया में गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, न्यूनतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 25 और 26 मई को तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. 

मुजफ्फरपुर: मौसम विभाग की मानें तो मुजफ्फरपुर में आज बारिश देखने को मिल रही है. वहीं, 26 मई तक बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. अगर तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान आज 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो कल यानी 24 मई को मुजफ्फरपुर में तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गरज के साथ एक या दो बार बारिश भी देखने को मिलेगी. 

पटना: मौसम विभाग की मानें तो पटना में भी आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये सिलसिला पटना में 26 मई तक जारी रहेगा. 24 मई को पटना का अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, 25 मई को बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अधिकतम तापमान 37 रहेगा. 26 मई को अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जाएगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement