मोतिहारी में लूट और हत्या को अंजाम देने वाले 4 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

बिहार के मोतिहारी में बीते दिनों जियो मार्ट के कर्मचारी से लूटपाट कर उसकी हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चाकू के बल पर कर्मचारी को लूट कर उसे घायल कर दिया गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

Advertisement
पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ा पुलिस ने हत्या के आरोपियों को पकड़ा

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:59 PM IST

बिहार के मोतिहारी में पुलिस ने एक बड़े लूटकांड और हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है. 

नगर थाना के अलग-अलग क्षेत्रों से इन आरोपियों को पकड़ गया है. इसके साथ ही पुलिस ने हत्या और लूट में इस्तेमाल चाकू, लूट की बाइक और मोबाइल को बरामद कर लिया है.

Advertisement

मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी सदर पुलिस उपाधीक्षक रामपुकार सिंह ने बताया कि  इसी 24 मार्च को नगर थाना क्षेत्र के चंडी माई स्थान के पास से इस गैंग ने जियो मार्ट के कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

चाकू के बल पर बदमाशों ने कर्मचारी से लूटपाट की थी और इसी दौरान विरोध करने पर एक कर्मचारी को घायल भी कर दिया था. इलाज के क्रम में उस कर्मचारी की मौत हो गई थी. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया था लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी.

पुलिस ने इस मामले में शहर के नकछेद टोला और मिस्कॉट मोहल्ले में छापेमारी की जिसके बाद हत्या और लूट के आरोपी पकड़े गए. इस मामले को लेकर डीएसपी रामपुकार सिंह सदर ने बताया कि इस कांड में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया है. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement