दरभंगा: बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, विहिप ने भी लिया हिस्सा, कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी

विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर मंगलवार को दरभंगा में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया. आजाद चौक पर हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में आम लोगों के आलावा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने हिस्सा लिया. हनुमान चालीसा पाठ में लोगों ने बजरंगबली की तस्वीर भी लगाई और दीप जलाकर पूजा पाठ किया.

Advertisement
हनुमान चालीसा पाठ करते लोग हनुमान चालीसा पाठ करते लोग

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 10 मई 2023,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

बिहार के दरभंगा में विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन कई जगहों पर किया गया. दरभंगा के आजाद चौक पर हुए सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में आम लोगों के आलावा विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने भी हिस्सा लिया.

सड़क किनारे हुए हनुमान चालीसा पाठ में लोगो ने बजरंगबली की तस्वीर भी लगाई और दीप जलाकर पूजा पाठ भी किया. हनुमान चालीसा पाठ के बाद जमकर धार्मिक नारे भी लगाए गए.

Advertisement

बजरंग दल, पीएफआई पर लगाएगी बैन- कांग्रेस

दरअसल, कर्नाटक चुनाव में 'बजरंगबली' का मुद्दा छाया हुआ है. चुनाव में हनुमानजी की एंट्री उस वक्त हुई, जब कांग्रेस ने पिछले हफ्ते जारी किए गए अपने घोषणापत्र में कहा, ''राज्य में सरकार में आते ही वह बजरंग दल, पीएफआई समेत जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए बैन लगाएगी.'' 

हनुमान चालीसा पाठ में शामिल विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जीवेश्वर मिश्रा ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताते हुए कहा कि आज पूरे देश भर में हनुमान चालीसा पाठ किया जा रहा है. कर्नाटक के चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने PFI के साथ बजरंग दल को प्रतिबंध लगाने की बात अपने घोषणा पत्र में कही है.

PFI से बजरंग दल की तुलना करना दुर्भाग्यपूर्ण- विहिप 

केंद्रीय उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि यह बात कहीं से उचित नहीं है. PFI राष्ट्रद्रोही संगठन है, यह सिद्ध हो गया है. इस पर पूरे देश में प्रतिबंध लगा है, जबकि बजरंग दल राष्ट्र रक्षा, गौ रक्षा, समाज रक्षा जैसे काम में लगे हैं. ऐसे में दोनों का तुलना एक साथ करना दुर्भाग्यपूर्ण है. 

Advertisement

वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव कुमार मधुकर ने बताया कि ये कोइ नई बात नहीं कि सड़कों पर हनुमान चालीसा पाठ किया गया है. ऐसे कार्यकर्म पहले से ही होता रहा है, जिसमें मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता रहा है.

बजरंग दल के खिलाफ बोलने वाले लोगों को सद्बुद्धि मिले

मगर, अब इस हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से किया गया है, ताकि बजरंग दल के खिलाफ बोलने वाले लोगों को सद्बुद्धि मिले. देश विरोधी संगठन से बजरंग दल जैसे पवित्र संगठन की तुलना करना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है. इसका बजरंग दल सहित सभी हिंदू संगठन लगातार विरोध जताता रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement