बिहार के बेगूसराय में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर और कंपाउंडर पर हत्या का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि इलाके का एक कुख्यात बदमाश इलाज कराने अस्पताल गया था. वहां डॉक्टर से उसका किसी बात पर विवाद हो गया. बात मारपीट तक पहुंच गई और डॉक्टर व अस्पताल के अन्य स्टाफ ने चंदन कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
घटना से आक्रोशित बदमाश के परिजनों और उसके समर्थकों ने जमकर बवाल काटा. अस्पताल और उसके आसपास बनी झुग्गी झोपड़ियों में आग लगा दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफर-तफरी मच गई. तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा, घटना के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया है.
डॉक्टर पर लगा मरीज की हत्या का आरोप
मृतक के भाई ने कहा, चंदन की तबीयत खराब थी. जिसके बाद वह एक निजी क्लीनिक में गया. उसे क्लीनिक ने दवाई दी गई. इसी बीच दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके अलावा भाई ने आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टर ने उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. गुरुवार को वह रूपनगर में स्थित निजी अस्पताल में इलाज कराने गया था.
पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है
एसपी ने कहा कि कुख्यात बदमाश चंदन कुमार मानसिक रूप से भी बीमार था और वह अस्पताल में बराबर इलाज करवाने जाता था. किसी बात पर उसकी बहस वहां के डॉक्टर और दूसरे कर्मियों से हो गई. इसके अलावा एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पानी चढ़ाने के दौरान अस्पताल में कहा सुनी के दौरान चंदन कुमार की हत्या हुई है. पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सौरभ कुमार