बिहार के मुजफ्फरपुर में नगर थाना के कल्याणी चौक पर स्थित धार्मिक स्थल (हनुमान मंदिर) को एक युवक ने अपवित्र कर दिया. घटना शनिवार शाम की है. आरोपी युवक को जब पुजारी ने रोकने का प्रयास किया तो वह हाथापाई करने लगा. जैसे ही भीड़ एकत्र हुई तो वह फरार हो गया. इसके बाद भीड़ ने आरोपी युवक का पीछा किया और उसके घर तक पहुंच गई और जमकर पिटाई की. घटना कि सूचना मिलते टाउन थाना पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं मंदिर के पुजारी पंडित विरेंद्र ठाकुर ने बताया, 'एक मुस्लिम युवक मंदिर में चप्पल जूता पहनकर आया था. हमने उसे बाहर जाने को कहा तो वह हाथापाई करने लगा और पायजामा खोलकर देवी को मूर्ति की ओर खड़ा हो गया. यहां एक ही साथ कई मंदिर है उसने दूसरे में जाकर पेशाब कर दी. काफी मशक्कत के बाद उसको निकाला गया है फिर पुलिस उठा कर उसको ले गई.' घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है.
युवक की पहचान कल्याणी बाड़ा दीवान रोड निवासी मोहमद मोइद्दीन के रूप में हुई है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मंदिर के इलाके में कैंप कर रही है और यहां हालात समान्य हैं. इस मामले में नगर थानेदार राम सिंह ने बताया की धार्मिक स्थल को अपवित्र करने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में उसके साथ किसी अन्य के होने का साक्ष्य नहीं मिला है और घटना स्थल व आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है.
मणिभूषण शर्मा