बिहार के मुजफ्फरपुर में एक शादीशुदा शख्स का फेसबुक पर शादीशुदा महिला से अफेयर हो गया. इसके बाद उसने घर से भागकर शादी कर ली. जब पत्नी को पति के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर (Extra Marital Affair) की खबर लगी तो उसने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने महिला के पति और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला नगर थाना क्षेत्र के केदारनाथ रोड का है. यहां के रहने वाले युवक की शादी साल 2016 में हुई थी. उसके दो बेटे हैं. युवक को फेसबुक पर शादीशुदा महिला से प्यार हो गया. पुलिस के अनुसार, युवक चाहता था कि घरवाली के साथ-साथ बाहरवाली भी रहे. जब युवक की पत्नी को पति के अफेयर की बात पता चली तो उसने विरोध किया.
मुजफ्फरपुर से भागने की फिराक में था युवक
इसके बाद युवक घर से फरार हो गया और मंदिर में प्रेमिका के साथ शादी रचा ली. मंगलवार को युवक और उसकी प्रेमिका मुजफ्फरपुर से भागने के फिराक में थे, तभी उसकी पत्नी को इसकी भनक लग गई. युवक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी और जुरन छपरा पहुंच गई. पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका को पकड़ लिया है. युवक की पत्नी का कहना है कि उसे न्याय दिलाया जाए.
युवक की पत्नी ने कहा- हम चाहते हैं दोनों जेल जाएं
युवक की पत्नी ने कहा कि मेरा पति 4 दिन पहले काम पर निकला था, लेकिन पहुंचा नहीं था. इसके बाद हमने थाने में आवेदन दिया था. फिर हमें पता चला कि पति दूसरी शादीशुदा महिला के साथ फरार हो गया है. आज मेरे पति का कॉल आया और उसने कहा कि 5 हजार रुपये, कपड़े और आधार कार्ड लेकर तुम केजरीवाल अस्पताल आ जाओ. इसके बाद मैंने तुरंत पुलिस को खबर दी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
युवक की पत्नी ने कहा कि पति जिस औरत के साथ भागा है, उससे फेसबुक के जरिए वो मिला था. उस औरत के भी बच्चे हैं, जिन्हें वो छोड़कर भागी है. हम चाहते हैं कि दोनों को सजा हो. उन दोनों ने मेरी और मेरे बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दी है.
युवक बोला- हमने मंदिर में कर ली है शादी, दोनों को रखने को तैयार हूं
वहीं इस मामले को लेकर युवक ने कहा कि 7 महीने पहले फेसबुक पर मेरी बात हुई थी. इसके बाद उसने अपना नंबर दिया. बात करते करते हम दोनों को प्यार हो गया. 5 महीने पहले हम दोनों ने शादी कर ली. हम दोनों पत्नियों को रखने को तैयार हैं. इस मामले में थानेदार श्रीराम सिंह ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है.
मणिभूषण शर्मा