Bihar: बाइक से टकराई भैंस तो गुस्साए युवक, शख्स को मार दी गोली

अररिया में पशुपालक को गोली मार दी गई है. विवाद भैंस का बाइक से टकराने को लेकर हुआ था. गुस्साए बाइक सवारों ने की चलाई एक गोली पशुपालक के सीने में जा लगी. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
अस्पताल में भर्ती युवक. अस्पताल में भर्ती युवक.

अमित सिंह

  • अररिया,
  • 22 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

बिहार के अररिया जिले में बदमाशों ने मवेशी लेकर आ रहे पशुपालक को गोली मार दी. दो गोलियां चलाई गईं थी, जिसमें एक गोली पशुपालक के सीने में जा लगी. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवक की हालत नाजुक है और वह वेंटिलेटर पर है. 

दरअसल, घटना अररिया जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा उत्तर गांव की है. घायल युवक बबलू कुमार के भाई सुरेश कुमार यादव ने बताया कि रोजाना की तरह भाई बबलू मवेशी चराने के लिए गया हुआ था. वह शाम के वक्त घर वापस आ रहा था.

Advertisement

इसी दौरान वहां से बाइक सवार तीन युवक निकल रहे थे. रास्ते में मवेशी होने के कारण वह बार-बार तेज हॉर्न बजा रहे थे. इसी बीच भैंस बाइक से जा टकराई. भाई बबलू और बाइक सवारों के बीच विवाद होने लगा. 

भाई को मार दी गोली

युवकों ने बबलू के साथ मारपीट की और उसकी कनपटी पर बंदूक सटा दी, कहने लगे कि बोल कहां दाग दें. तभी हमारा एक और भाई ललित यादव मौके पर पहुंच गया. युवकों ने ललित पर गोली चला दी. एक गोली ललित के सीने में जा लगी. बाइक सवार मौके से भाग निकले.

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और गंभीर हालत में ललित को इलाज के लिए नरपतगंज अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां से उसे पूर्णिया जीएमसीएच रेफर कर दिया. यहां भी प्राथमिक उपचार के बाद ललित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऑपरेशन के बाद उसके सीने में लगी गोली को निकाल दिया गया है, मगर, भाई की हालत गंभीर बनी हुई है. वह वेंटिलेटर पर है. उसका इलाज जारी है.

Advertisement

मामले में एसडीपीओ ने कही ये बात

एसडीपीओ फारबिसगंज ने बताया कि फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुरा उत्तर गांव में बीते दिन गोली चलने की घटना हुई थी. इसमें एक युवक को गोली लगी है, जिसका इलाज पूर्णिया के अस्पताल में चल रहा है. घायल के परिजनों के आवेदन पर फुलकाहा थाने में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, गोली चलाने वाले युवक का नाम राजेश कुमार यादव बताया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement