बिहार: शादीशुदा शख्स ने नाबालिग को प्यार के जाल में फंसाकर किया गर्भवती, गिरफ्तार

बिहार के जमुई में एक शादीशुदा शख्स ने 13 साल की नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाया और फिर उसे गर्भवती कर दिया. इसकी जानकारी होने के बाद आरोपी गांव से फरार हो गया और अपने ससुराल में छिपकर बैठा हुआ था. पीड़ित लड़की के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राकेश कुमार सिंह

  • जमुई,
  • 25 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

बिहार के जमुई से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. घटना लक्ष्मीपुर थाना इलाके की है. एक शादीशुदा युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसका महीनों तक यौन शोषण किया. 

यौन शोषण के बाद नाबालिग तीन महीने की गर्भवती हो गई. लड़की के परिवारवालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो मामला पुलिस तक पहुंचा और जमुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक गांव में एक शादीशुदा युवक ने 13 साल की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बना लिया. कई महीनों तक नाबालिग का यौन शोषण आरोपी करता जिस वजह से नाबालिग गर्भवती हो गई. 

नाबालिग के गर्भवती होने की खबर उसके परिवार वालों को जैसे ही लगी उनके पैरों तले जमीन ही खिसक गई. नाबालिग के परिवारवालों ने इसकी लिखित सूचना लक्ष्मीपुर थाने को दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी इस कृत्य को अंजाम देने के बाद पुलिस और गांववालों की नजर से बचने के लिए अपने ससुराल में जाकर छिपा हुआ था.

पीड़िता के पिता के लिखित बयान के आधार पर आरोपी भुजंगी मांझी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जिला मुख्यालय के डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि गांव के एक युवक ने नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement