लालू यादव जेल में इस्तेमाल कर रहे थे फोन, सोनिया गांधी को करते थे कॉल, जानें पूरा मामला

लालू यादव ने खुले मंच से किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब वे रांची के जेल में बंद थे तो अखिलेश सिंह उनसे मिलने आए थे. लालू के मुताबिक अखिलेश सिंह बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर किसी की पैरवी लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि अखिलेश को ही वे राज्यसभा भेजना चाहते हैं. तब लालू यादव ने जेल से ही सोनिया गांधी से फोन पर बात की.

Advertisement
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो) आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल में रहकर भी फोन का इस्तेमाल करते थे. लालू यादव जेल में रहकर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से फोन पर बातचीत किया करते थे. खुद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इस बात का खुलासा किया है.

बिहार प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के मंच से भाषण देते हुए लालू यादव ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया कि वो जेल में रहकर भी कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और उनके करीबी अहमद पटेल से बात किया करते थे. 

Advertisement

दरअसल, जयंती समारोह का आयोजन बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने किया था और लालू यादव को खास तौर पर न्योता दिया था. लालू का स्वागत मंच पर सोने का मुकुट पहनाकर किया गया और जब बारी उनके संबोधन की आई तो अखिलेश की तारीफ करते करते लालू ने जेल में रहते सोनिया से फोन पर बातचीत करने का खुलासा कर दिया.

लालू यादव ने खुले मंच से किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब वे रांची के जेल में बंद थे तो अखिलेश सिंह उनसे मिलने आए थे. लालू के मुताबिक अखिलेश सिंह बिहार से राज्यसभा की एक सीट पर किसी की पैरवी लेकर आए थे, लेकिन उन्होंने कहा कि अखिलेश को ही वे राज्यसभा भेजना चाहते हैं. तब लालू यादव ने जेल से ही सोनिया गांधी से फोन पर बात की. लालू ने ये खुलासा किया कि जेल से सोनिया पर बात होने के बाद उन्होंने अखिलेश को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने के लिए कहा. 

Advertisement

2018 का जिक्र कर रहे थे लालू यादव

लालू ने कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल से भी जेल में रहते फोन पर बात करने की बात कही. दरअसल, लालू यादव जिस वक्त की बात कर रहे हैं, वह साल 2018 का मामला है. अप्रैल 2018 में अखिलेश सिंह राज्यसभा के लिए चुने गए थे. इस निर्वाचन के पहले ही उन्होंने लालू यादव से जेल में रहते मुलाकात की थी. लालू यादव के इस खुलासे के बाद बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ना तय है.

बीजेपी कई बार लगा चुकी है लालू यादव पर आरोप

बिहार के बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी कई बार यह आरोप लगा चुके हैं कि लालू यादव जेल में रहकर फोन का इस्तेमाल करते रहे हैं. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव पर भाजपा के विधायक ललन पासवान ने 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद यह आरोप लगाया था कि लालू यादव की तरफ से उन्हें फोन किया गया. लालू यादव उस वक्त भी जेल में थे और उन्होंने ललन पासवान को महागठबंधन में चले आने के लिए कहा था. इस मामले में भाजपा विधायक की तरफ से शिकायत भी दर्ज कराई गई थी लेकिन अब जबकि लालू यादव ने खुद जो खुलासा किया है वह बिहार के सियासत में भूचाल ला सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement