बिहार में ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE), नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) और नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को यात्रा की सुविधा देने के लिए रेलवे ने अब तक 56 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. जिसमें 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेनें और 8 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि बिहार के छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, JEE Mains, NEET और NDA परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु रेलवे ने 4 से 15 सितंबर तक और 8 जोड़ी इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेलवे छात्रों की सहायता के लिए प्रतिबद्ध है.
इससे पहले रेल मंत्री ट्वीट कर कह चुके हैं कि 'बिहार में JEE Mains, NEET व NDA में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक आने-जाने की सुविधा हेतु भारतीय रेलवे ने 2 से 15 सितंबर तक 20 जोड़ी MEMU/DEMU स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.'
बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 13 सितंबर को जबकि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) 01 से 06 सितंबर तक आयोजित हैं. वहीं, नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा 6 सितंबर को निर्धारित है.
ये भी पढ़ें-
aajtak.in