बिहार: दबिश के दौरान घर से भागा शराब माफिया, 'तोते' से राज उगलवाते दारोगा का देखें Video...

शराबबंदी वाला बिहार पिछले साल के अंत से जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के कारण सुर्खियों में रहा. छपरा में 60 से अधिक लोगों की जान चली गई, तो सीवान और बेगूसराय में भी मौतें हुई थीं. जहरीली शराब के तांडव पर सियासत भी हुई. गया में छापेमारी करने गई पुलिस ने शराब तस्कर के तोते से पूछताछ करने लगी.

Advertisement
शराब तस्कर का तोता शराब तस्कर का तोता

aajtak.in

  • गया,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

बिहार के गया से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. शराब तस्कर के घर पर छापेमारी करने गई पुलिस ने उसके तोते से पूछताछ की. उससे पूछा कि तुम्हारा मालिक कहां गया है. वह शराब कहां बनता है. इस दौरान किसी पुलिसकर्मी ने इसका वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो वायरल हो रहा है.

मामला गुरुआ थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस को शराब बिक्री की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस शराब तस्कर के घर पर छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखकर शराब तस्कर मौके से फरार हो गया. इसी दौरान घर में पिंजरे में बंद तोता पुलिसकर्मियों को देख कटोरा-कटोरा बोलने लगा. पुलिस को लगा कि तोता शायद शराब तस्कर यानी अपने मालिक के बारे में कुछ बताएगा. 

Advertisement

यहां देखें विडियो...

कोई नहीं मिला, तो तोते से ही दरोगा करने लगे पूछताछ 

इसके बाद छापेमारी करने गए दारोगा कन्हैया कुमार तोते से ही पूछताछ करने लगे. दारोगा ने तोता से पूछा कि तुम्हारा मालिक अमृत मल्लाह कहां गया है. मिट्ठू तुम्हारा मालिक शराब कहां बनाता है... पुलिस लगातार सवाल पूछती रही, लेकिन तोता सिर्फ कटोरा-कटोरा के अलावा कुछ नहीं बोला. फिर तोता शांत हो गया.

बताते चलें कि पूर्ण शराबबंदी वाला बिहार पिछले साल के अंत से जहरीली शराब के सेवन से हुई मौतों के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। जहरीली शराब की वजह से छपरा में 60 से अधिक लोगों की जान चली गई. वहीं, सीवान और बेगूसराय में भी शराब की वजह से कई मौतें हुई थीं. राज्य में जहरीली शराब के तांडव पर सियासत भी खूब हो रही है.

जेडीयू के पूर्व विधायक ने अपनी ही सरकार पर साधा था निशाना

Advertisement

दरअसल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. इसके लागू हुए कई साल बीत गए. मगर, लाख सख्ती के बावजूद अभी भी बिहार में शराब की तस्करी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, दिसंबर में जेडीयू के पूर्व विधायक ने बेगूसराय में अपनी ही सरकार पर निशाना साधा था. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया था कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल साबित हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement