बिहार के कटिहार से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए ससुराल वालों से भिड़ गई. इसको लेकर युवती और उसके ससुराल वालों के बीच थाने में कई घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चला. ससुराल वालों ने उसकी जमकर पिटाई भी की. मगर वो जिद पर अड़ी रही. इसके बाद मायके वालों के साथ घर चली गई.
दरअसल, बरारी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की शादी इसी साल 28 जून को कोढ़ा थाना क्षेत्र में हुई थी. उसने मंदिर में दोनों परिवारों की रजामंदी से विवाह किया था और विदा होकर ससुराल गई. इसके बाद पांचवें दिन वो ससुराल से फरार हो गई. उसके गायब होते ही पति समेत ससुराल वाले परेशान हो गए और उसकी तलाश की.
'शादी मर्जी के खिलाफ हुई, मैं प्रेमी के साथ रहूंगी'
किसी तरह उसे ढूंढ भी लिया. इसके बाद जब उससे फरार होने की वजह पूछी गई तो उसने कहा, "मेरी शादी मर्जी के खिलाफ हुई है. मैं अपने प्रेमी के साथ रहूंगी". इसी बीच प्रेमी के साथ उसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. उसमें युवती की मांग में सिंदूर दिख देख परिवार वालों के होश उड़ गए.
बवाल के बाद वो अपने मां-बाप के साथ घर चली गई
काफी समझाने के बाद भी वो नहीं मानी तो ससुराल वाले थाने पहुंचे और यहां उसकी पिटाई भी की. कई घंटे थाना परिसर में हाई वोल्टेज ड्रामा चला. मगर, वो अपनी जिद पर अड़ी रही. थाना परिसर में हुए बवाल के बाद वो अपने मां-बाप के साथ घर चली गई.
बिपुल राहुल