बिहार: खेत में काम कर रहे थे पति-पत्नी, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से की मौत

बिहार के औरंगाबाद से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. जहां पर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत हो गई. खेत में काम करते वक्त यह हादसा हुआ है.

Advertisement
करंट लगने से पति-पत्नी की मौत (फाइल फोटो आजतक) करंट लगने से पति-पत्नी की मौत (फाइल फोटो आजतक)

अभिनेश सिंह

  • औरंगाबाद,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST
  • हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पति-पत्नी
  • खेत में काम करने के दौरान लगा करंट
  • पुलिस इस मामले की जांच में जुटी

बिहार के औरंगाबाद जिले में जम्होर थाना क्षेत्र में रविवार को बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से पति-पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीण दोनों को उपचार के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

औरंगाबाद जिले में जम्होर थाना क्षेत्र के अमिलौना गांव निवासी 45 वर्षीय श्रीधर खेत में काम कर रहे थे. अचानक ही खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. श्रीधर इस तार की चपेट में आ गए, जिससे जोरदार करंट लगा, श्रीधर के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी मनोरमा देवी ने दौड़कर हाईटेंशन तार को हटाना चाहा, लेकिन मनोरमा देवी भी तार की चपेट में आ गईं. 

Advertisement

करंट लगने से पति-पत्नी की मौत 

पति-पत्नी दोनों करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को हाईटेंशन लाइन के तारों के संपर्क से दूर किया और आनन फानन में उपचार के लिए लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस घटना की जांच में जुटी 

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि इस घटना के दोषी को किसी भी हाल मे बक्शा नहीं जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement