बिहार में भीषण गर्मी और लू ने लोगों को बेहाल कर दिया है. सुबह 9-10 बजे से ही सूरज की तपिश इतनी ज्यादा है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पटना के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को 24 जून तक बंद रखने का आदेश दिया है. इससे पहले सभी स्कूलों में 12 से 18 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था. हीटवेव के कारण गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
मौसम विभाग (IMD) की ओर से 19 जून तक भीषण गर्मी और लू की चेतावनी के बाद पटना जिले के डीएम ने 24 जून तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. स्कूली बच्चों को लू के प्रकोप से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
बिहार में जानलेवा साबित हो रही गर्मी
बिहार में हीट स्ट्रोक के कारण कई लोगों की जान चली गई है. पटना में पिछले 24 घंटे के अंदर गर्मी से बीमार 35 लोगों की मौत हुई है. जिसमें एनएमसीएच में 19 मरीजों की जान गई तो वहीं पीएमसीएच में 16 मरीजों की मौत हुई है. बिहार के अन्य जिलों में लू लगने से 9 लोगों की जान गई है. इसके अलावा बेगूसराय, सासाराम और नवादा में दो–दो लोगों की मौत हुई है.
जून की जानलेवा गर्मी! यूपी-बिहार में प्रचंड लू का कहर, हीट स्ट्रोक से 100 अधिक लोगों की मौत
मौसम विभाग ने 19 जून तक भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है. बिहार के 22 जिलों में एक्स्ट्रीम हीटवेव का सितम जारी है. सरकार ने दोपहर के वक्त लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह ही है. मौसम विभाग ने बिहार के बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़िया, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर और शेखपुरा में एक्सट्रीम हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में मौसम विभाग ने भीषण लू चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही सरकार ने एडवाइजरी जारी की है कि सुबह 10 बजे से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें.
पटना में पड़ रही भीषण गर्मी
बिहार की राजधानी पटना में गर्मी नए रिकॉर्ड बना रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 22 जून तक जिले में बारिश के आसार नहीं हैं. बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो आज (रविवार), 18 जून को अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. IMD के मुताबिक, 19 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाद धूलभरी आंधी और आसमान में बादल छाने से मौसम में कुछ नर्मी देखने को मिल सकती है.
मॉनसून की बारिश का इंतजार
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. इसके बाद भी कई जिले अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं. खास तौर से दक्षिण बिहार का इलाका बुरी तरह तप रहा है. राज्य में 22 जून तक सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.
शशि भूषण कुमार