बिहार बालिका गृह कांड पर बनी फिल्म, नवंबर में रिलीज होगी 'नफीसा'

मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'नफीसा' नवंबर महीने में रिलीज की जाएगी. इसकी शूटिंग मुजफ्फरपुर में पूरी हो चुकी है. यूट्यूब पर पहले ही इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
नवंबर में रिलीज होगी 'नफीसा' फिल्म. नवंबर में रिलीज होगी 'नफीसा' फिल्म.

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 28 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

मुजफ्फरपुर के बहुचर्चित बालिका गृह कांड की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'नफीसा' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. नवंबर महीने में इसे बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. इससे पहले यूट्यूब पर इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था. इस फिल्म के डायरेक्टर निर्देशक कुमार नीरज हैं. 

फिल्म को लेकर डायरेक्टर कुमार नीरज का कहना है कि जब इस घटना की खबर अखबार में पढ़ी तो मैं बेहद प्रभावित हुआ और मुझे लगा कि इस सब्जेक्ट पर फिल्म बननी चाहिए. इसकी स्क्रिप्ट लिखने में मुझे कई साल लगे, काफी रिसर्च किया, पीड़ितों से मिला, उनके दर्द और तकलीफ को कहीं अंदर तक महसूस किया और उन तमाम परेशानियों को कागज पर उतारा और फिर उसे पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं.’

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने इस सिनेमा को बनाने में क्रिएटिव लिबर्टी नहीं ली है, बल्कि जो कुछ हुआ है उसे हूबहू प्रस्तुत करने का प्रयास किया है, हालांकि किरदारों के नाम बदले गए हैं, मगर सिनेमा सच्ची घटना से प्रेरित है. आर्टिस्ट को मेकअप नहीं करवाया है. हमने कहीं खूबसूरती नहीं दिखाई. बल्कि कड़वी सच्चाई दिखाई है. हालांकि, इसका सेंसर करवाने में कई बार परेशानी का सामना करना पड़ा, कई दृश्यों, खून खराबे पर कैंची चली, मगर मैंने पूरी ईमानदारी से सत्य को प्रस्तुत किया है.’

हिम्मत नहीं हारी मैंने- कुमार नीरज

फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि इस तरह के सब्जेक्ट पर फिल्म बनाना काफी चुनौतीपूर्ण और खतरों से भरा रहा, मगर मैंने हिम्मत नहीं हारी. फिल्म के प्रोड्यूसर वैशाली देव ने कहा कि यह फिल्म अपराध को बढ़ावा देने या क्राइम को ग्लोरीफाई करने के लिए नहीं बनाई गई है, बल्कि नफीसा में एक मैसेज है. यह आंख खोलने वाला सिनेमा है. नवंबर महीने में यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement