ED ने लौटाया तेजस्वी यादव का पासपोर्ट, विदेश में हनीमून मनाने के लिए करना पड़ेगा थोड़ा और इंतजार

आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है. मामला दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है और इसी केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी का पासपोर्ट जमा करवाया था ताकि वह विदेश ना जा सकें.

Advertisement
तेजस्वी ने रेचल से 9 दिसंबर को दिल्ली में शादी की थी. तेजस्वी ने रेचल से 9 दिसंबर को दिल्ली में शादी की थी.

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST
  • आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर जब्त हुआ था पासपोर्ट
  • दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है मामला

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही पत्नी रेचल उर्फ राजश्री के साथ विदेश हनीमून पर जा सकेंगे. प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी का पासपोर्ट लौटा दिया है. पिछले कई महीनों से ईडी ने तेजस्वी का पासपोर्ट जब्त करके रखा था. हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय के तेजस्वी को उनका पासपोर्ट लौटाने के बाद एक नया पेंच फंस गया है. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी का पासपोर्ट तो लौटा दिया है मगर उनके पासपोर्ट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है.

Advertisement

बिना पासपोर्ट के दोबारा नवीनीकरण कराए तेजस्वी हनीमून मनाने के लिए विदेश नहीं जा पाएंगे और इसके लिए वह जल्द ही पासपोर्ट विभाग में नए सिरे से आवेदन करेंगे. दरअसल, आईआरसीटीसी घोटाले को लेकर तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है. मामला दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चल रहा है और इसी केस को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने तेजस्वी का पासपोर्ट जमा करवाया था ताकि वह विदेश ना जा सकें.

9 दिसंबर को शादी के बाद से ही तेजस्वी अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर जाने की कोशिश कर रहे थे, मगर प्रवर्तन निदेशालय के पास उनका पासपोर्ट जमा होने के कारण वह विदेश नहीं जा पा रहे थे. इस दौरान तेजस्वी लगातार प्रवर्तन निदेशालय के संपर्क में थे और अपना पासपोर्ट वापस करने का आग्रह कर रहे थे जिसके बाद गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें उनका पासपोर्ट लौटा दिया दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement