'पहले नीतीश पलटूराम थे, अब उनके अधिकारी भी हो गए हैं', गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर बोला हमला

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, पहले नीतीश पलटूराम थे, अब उनके अधिकारी भी हो गए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, नीतीश सरकार हताशा में है. साथ ही बिहार के सासाराम और नालंदा की घटना पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बता रही हैं कि सैंया कोतवाल बन गए हैं. गिरिराज सिंह ने सवाल उठाए कि ताजिया पर पत्थर क्यों नहीं चलते. सिर्फ हिंदुओं की शोभा यात्रा पर पत्थर और तलवार चलते हैं. 

Advertisement
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर बोला हमला केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार पर बोला हमला

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर हैं. अमित शाह के दौरे के पहले दिन गिरिराज सिंह ने उनसे मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला. गिरिराज सिंह ने कहा, पहले नीतीश पलटूराम थे, अब उनके अधिकारी भी हो गए हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, नीतीश सरकार हताशा में है.

Advertisement

वे बोले, बिहार में मुसलमानों के लिए तुष्टिकरण की नीति अपनाई जा रही है. साथ ही बिहार के सासाराम और नालंदा की घटना पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बता रही हैं कि सैंया कोतवाल बन गए हैं. गिरिराज सिंह ने सवाल उठाए कि ताजिया पर पत्थर क्यों नहीं चलते. सिर्फ हिंदुओं की शोभा यात्रा पर पत्थर और तलवार चलते हैं. 

अश्विनी चौबे ने भी उठाए सवाल

इसके अलावा बिहार के सासाराम, नालंदा और बिहारशरीफ में हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा भी था कि ये सारी घटना अमित शाह की सभा को रोकने के लिए प्रायोजित है. राज्य सरकार की कमजोरी के कारण लोगों ने माहौल खराब किया है. राज्य सरकार ने 144 लागू कर बिहार की जनता में भ्रम फैलाया है. हम भविष्य में सासाराम में बड़ी रैली करेंगे. अश्विनी चौबे ने कहा कि बुद्ध के बिहार में बम बनाने का सूत्र बंट रहा है. चाणक्य की भूमि बिहार में आतंक फैलाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे जंगलराज के सरकार को बिहार में स्थापित नही रहने देंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार बेचारे और लाचार कुमार हैं. इनको कुछ पता नहीं रहता है.

Advertisement

आपको बता दें कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान पैदा हुए तनाव से बिहार के कुछ जिलों में बवाल मचा हुआ है. सासाराम में पथराव-आगजनी हुई. फिर नालंदा भी सुलग उठा. नालंदा में हालात और भी बिगड़े. पथराव के साथ फायरिंग भी हुई. 5 लोगों को गोली भी लगी. दोनों शहरों में पुलिस और एसटीएफ मौके पर मौजूद हैं. राज्य में तनाव की स्थिति बनी हुई है. 

सासाराम में बम ब्लास्ट

बता दें कि सासाराम में शनिवार शाम भी हिंसा हुई. इस दौरान बम ब्लास्ट भी हुआ. इस मामले के पांच घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया है. 

दो गुटों के बीच 12 राउंड फायरिंग

इसके अलावा नालंदा जिले के बिहारशरीफ में रामनवमी जुलूस को लेकर शुरू हुआ बवाल अब तक जारी है. शनिवार को भी बिहारशरीफ के पहाड़पुरा इलाके में दो गुटों के भिड़ने का मामला सामने आया. इस दौरान हुई 12 राउंड फायरिंग से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं. इलाके में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस लोगों से शांति और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील कर रही है. 

Advertisement

बिहार के दौरे पर हैं अमित शाह 

बिहार के सासाराम और नालंदा में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को पटना पहुंचे. वे शनिवार को पटना में ही ठहरेंगे और रविवार की सुबह 11:30 बजे दीघा में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद अमित शाह जनसभा के लिए नवादा जाएंगे. वहां से लौटने के बाद वे फिर दिल्ली लौट जाएंगे. गृहमंत्री SSB के विभिन्न उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे. अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हुए हैं. 

बिहार में कुछ जिलों में झड़प और हिंसा के मामलों के बाद धारा 144 लागू होने के कारण शाह का बिहार के रोहतास में सासाराम का दौरा रद्द कर दिया गया है. शुक्रवार को रामनवमी उत्सव के दौरान भड़के सांप्रदायिक तनाव के बाद रोहतास और नालंदा जिलों के मुख्यालय सासाराम और बिहारशरीफ शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement