दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट का 'पाकिस्तान कनेक्शन', 2 लश्कर आतंकी गिरफ्तार

एनआईए (NIA) की प्रवक्ता जया राय ने बताया कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पार्सल में विस्फोट हुआ था. जांच के दौरान पुलिस को केमिकल ब्लास्ट का शक हुआ क्योंकि मौका ए वारदात पर केमिकल की बोतल भी बरामद हुई थी.

Advertisement
दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल ब्लास्ट में बड़ी गिरफ्तारी ( सांकेतिक फोटो) दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल ब्लास्ट में बड़ी गिरफ्तारी ( सांकेतिक फोटो)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:53 AM IST
  • दरभंगा रेलवे स्टेशन पार्सल ब्लास्ट में बड़ी गिरफ्तारी
  • 2 लश्कर आतंकी गिरफ्तार किए गए गिरफ्तार
  • जांच में सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन

बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर हुए पार्सल ब्लास्ट के मामले में एनआईए ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. एनआईए ने दो मुख्य आरोपी इमरान मलिक और मोहम्मद नासिर को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है और उन्हें लश्कर का आतंकी बताया गया है. दोनों हैदराबाद में रह रहे थे और देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी हमलों के जरिए दहशत फैलाना चाहते थे. अब एनआईए ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उनके जरिए कई जरूरी जानकारी सामने निकल आई है.

Advertisement

एनआईए (NIA) की प्रवक्ता जया राय ने बताया कि 17 जून को दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पार्सल में विस्फोट हुआ था. जांच के दौरान पुलिस को केमिकल ब्लास्ट का शक हुआ क्योंकि मौका ए वारदात पर केमिकल की बोतल भी बरामद हुई थी. इस मामले में 24 जून को एनआईए ने जांच शुरू की थी.

पार्सल ब्लास्ट का 'पाकिस्तान कनेक्शन'

जांच में NIA को पता चला कि दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं. ये लोग देश में और भी आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश की फिराक में थे. NIA के मुताबिक, ये दोनों पाकिस्तान में बैठे अपने आका के आदेश पर हिंदुस्तान में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में जुटे थे.

गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद नासिर खान और उसके भाई इमरान मलिक ने ये आईईडी बम बनाया था. उस बम को कपड़े के एक पार्सल में पैक किया जिसे सिकंदराबाद से दरभंगा तक लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन में रखा गया.  इनका मकसद था एक चलती हुई यात्री ट्रेन में विस्फोट करना. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद नासिर खान ने वर्ष 2012 में पाकिस्तान का दौरा किया था और वहीं केमिकल बम बनाना सीखा था.

Advertisement

क्लिक करें- जम्मू अटैक: एयर बेस के करीब से लॉन्च किए गए थे ड्रोन, जानिए क्या था आतंकियों का मकसद 

अब उसी तकनीक के जरिए ये आतंकी चलती ट्रेन में भी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे, लेकिन उनके मंसूबे नाकामयाब रह गए और अब उनकी गिरफ्तारी भी हो गई है. आरोपियों से अभी भी जांच जारी है, ऐसे में और भी कई चौंकाने वाली बातें सामने आ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement