थूक चटवाया, लात-घूंसे बरसाए, कपड़े उतारे... चोरी के आरोप में पिटाई

बेगूसराय में साइकिल चोरी के आरोप में एक शख्स की भीड़ ने बेरहमी से पिटाई कर डाली. उससे थूक चटवाया और प्राइवेट पार्ट में एसिड डालने का प्रयास किया गया. भीड़ ने मारपीट का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

बिहार के बेगूसराय से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां साइकिल चोरी के आरोप में एक युवक को भीड़ ने न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि इस दौरान उसे थूक भी चटवाया गया और प्राइवेट पार्ट में एसिड डालने का प्रयास किया गया. इसके अलावा भीड़ ने काफी देर तक युवक से उठक-बैठक भी करवाई.

घटना गाछी टोला इलाके की है. जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले बिरजू पासवान की साइकिल चोरी हो गई थी. स्थानीय लोगों ने साइकिल चोरी का आरोप लगाते हुए गाछी टोला के ही रहने वाले अभिषेक कुमार को पकड़ लिया और उसे कमरे में बंद कर दिया. फिर उग्र भीड़ ने कमरे में घुस कर अभिषेक की जमकर पिटाई की. उस पर लात घूंसे बरसाए. उठा-उठा कर जमीन पर पटका.

Advertisement

कपड़े उतारे, एसिड फेंकने की कोशिश
उनका गुस्सा यहां भी शांत नहीं हुआ तो उससे थूक चटवाया. फिर उसके कपड़े उतार दिए और प्राइवेट पार्ट में एसिड डालने की कोशिश की. इस दौरान पीड़ित रहम की भीख मांगता रहा. लेकिन भीड़ ने उसकी एक न सुनी. मारपीट का वीडियो भी बनाया और वायरल कर दिया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बाद में जब पीड़ित ने कहा कि वह दो दिन के अंदर साइकिल ढूंढ कर उन्हें सौंप देगा, तब जाकर भीड़ ने उसे छोड़ा. हालांकि, किसी ने भी इसे लेकर मामला दर्ज नहीं करवाया है. लेकिन मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना 10 दिसंबर की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement