बिहार: जमुई में ऑटो और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत, कई घायल

बिहार के जमुई में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के दर्जनभर लोग गंगा स्नान के लिए जा रहे थे उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.

Advertisement
जमुई में बड़ा सड़क हादसा, कई लोग घायल जमुई में बड़ा सड़क हादसा, कई लोग घायल

राकेश कुमार सिंह

  • जमुई,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

बिहार के जमुई में भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. घटना रविवार को जमुई सदर प्रखंड के अंबा गांव के पास हुई जिसमें दो साल की बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग को गंभीर चोट आई है.

घायलों में दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. सोनो थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव से एक ही परिवार के करीब दर्जन भर लोग गंगा स्नान करने सिमरिया जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ये हादसा हुआ.

Advertisement

जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर अंबा गांव के पास रविवार की अहले सुबह हुई इस घटना में नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रमीणों की भीड़ जमा हो गई और इसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी गई.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम और ग्रामीणों ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. दो लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें पटना रेफर कर दिया गया जबकि बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. 

मृतक चालक की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के जद्दु रजक के रूप में हुई है. इस हादसे में दो साल की बच्ची निशा कुमारी की भी जान चली गई. जबकि घायलों की पहचान शांति देवी, राजकुमार यादव, पंकज यादव, सुखदेव यादव, भुसिया देवी, बेनी यादव, सतीश कुमार, सचिन कुमार और एक अन्य चालक किशन पंडित के रूप में हुई है.

Advertisement

बताया जाता है कि ऑटो पर सवार होकर एक ही परिवार के 12 लोग गंगा स्नान के लिए हाथीदह जा रहे थे, जैसे ही ऑटो अंबा गांव के पास पहुंची इसी दौरान बालू घाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे हादसा हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement