नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी पर हमला, चले पत्थर, भीड़ ने तोड़े कार के शीशे

राजधानी पटना में आक्रोशित भीड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की कार पर हमला बोल दिया. भीड़ ने सीएम के काफिले में शामिल कार के शीशे चकनाचूर कर दिए. हालांकि, घटना के समय केवल सीएम की कार का काफिला गुजर रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय काफिले की किसी कार में मौजूद नहीं थे.

Advertisement
कई गाड़ियों के शीशे टूटे कई गाड़ियों के शीशे टूटे

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही विपक्ष कानून-व्यवस्था के मसले पर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर हमलावर है. राजधानी पटना में आक्रोशित भीड़ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की कार पर हमला बोल दिया. भीड़ ने सीएम के काफिले में शामिल कार के शीशे चकनाचूर कर दिए.

हालांकि, घटना के समय केवल सीएम की कार का काफिला गुजर रहा था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय काफिले की किसी कार में मौजूद नहीं थे. बताया जाता है कि घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी मोड़ के पास की है. इस घटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वाहनों के काफिले में शामिल कुछ कार के शीशे टूट गए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड में चलने वाले वाहनों पर पथराव किया गया. लोगों ने वाहनों पर लाठी-डंडों से भी वार कर शीशे तोड़ दिए. संयोग था कि जिस समय मुख्यमंत्री के कारकेड में चलने वाली गाड़ियों पर हमला हुआ, उस वक्त नीतीश कुमार इस काफिले की किसी भी कार में मौजूद नहीं थे.

पटना-गया मार्ग पर गौरीचक के सोहागी गांव में भीड़ के हमले में सीएम के काफिले की 3-4 गाड़ियों के शीशे टूट गए हैं. घटना शाम की है. सुरक्षाकर्मी जो मुख्यमंत्री की सुरक्षा का हिस्सा हैं, वे उस समय काफिले में मौजूद थे जब यह घटना हुई. यह काफिला सोमवार को सीएम के दौरे के लिए एडवांस पार्टी के तौर पर गया जा रहा था.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 अगस्त को गया में निर्माणाधीन रबर डैम का निरीक्षण करने जाने वाले हैं. जिले में सूखे की स्थिति को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे. मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर से गया जाना है और इसके लिए उनकी गाड़ियों का काफिला एक दिन पहले ही गया जा रहा था.

Advertisement

पटना के जिलाधिकारी (डीएम) डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह के अनुसार पिछले 2-3 दिन से लापता एक युवक का शव बरामद हुआ था. इसे लेकर आक्रोशित लोगों ने गौरीचक के सोहागी गांव में पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया था. स्थानीय लोग युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए युवक का शव सड़क पर रखकर चक्का जाम किए थे और इसी बीच मुख्यमंत्री का कारकेड वहां से गुजर रहा था,

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ियों का काफिला जब मौके से गुजर रहा था, चक्का जाम कर रहे लोगों का आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित भीड़ ने सीएम नीतीश की गाड़ियों के काफिले पर पथराव कर दिया. आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडे से भी कार के शीशे पर वार किए और तोड़फोड़ की. इस घटना में कार के शीशे चकनाचूर हो गए. कुछ लोगों के भी घायल होने की खबर है. इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement