बिहारः नीतीश के खिलाफ अब बीजेपी विधायक ने खोला मोर्चा, बोले- तूफान आएगा

बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर सीएम नीतीश कुमार के भड़कने को लेकर सियासी रार अब और बढ़ती नजर आ रही है. बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने जो किया, ठीक नहीं किया.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST
  • विनय बिहारी ने जेडीयू विधायकों पर की आपत्तिजनक टिप्पणी
  • 'नीतीश कुमार ने स्पीकर के साथ जो किया, गलत किया'

बिहार विधानसभा में एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर बरस पड़े थे. विधानसभा में हुई इस घटना के बाद जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रवक्ताओं ने अपनी गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब बीजेपी के विधायक भी नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाने लगे हैं.

बीजेपी के विधायक विनय बिहारी ने मंगलवार को आजतक से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा है कि नीतीश कुमार ने विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के साथ जो व्यवहार किया, वह गलत था. सीएम नीतीश कुमार ने जो किया, वह गलत किया.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी इस मसले को हल्के में नहीं लेगी. विनय बिहारी ने कहा कि तूफान आएगा. गठबंधन को लेकर एक सवाल के जवाब में बीजेपी विधायक ने कहा कि ये कब तक चलेगा, यह नहीं पता. उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के विधायकों पर भी हमला बोला. विनय बिहारी ने जेडीयू विधायकों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की और 'हिजड़ा' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.

बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में विधायकों की कोई हैसियत ही नहीं रही कि वे कुछ काम करवा सकें. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बिहार एनडीए में चल रही सियासी उठा-पटक विधानसभा में जगजाहिर हो गई थी. सीएम नीतीश कुमार विधानसभा के स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर ही बरस पड़े और दो टूक कह दिया कि ऐसे नहीं चलेगा.

Advertisement

तमतमाए नीतीश ने स्पीकर को झाड़ते हुए ये भी कहा कि हमारी सरकार न तो किसी को बचाती है और ना ही फंसाती है. सीएम नीतीश ने स्पीकर को संविधान का पाठ भी पढ़ाया था. इसके बाद जेडीयू के प्रवक्ता भी सोशल मीडिया पर मोर्चा खोले बैठे हैं. जेडीयू और बीजेपी, दोनों ही गठबंधन सहयोगी विधानसभा में हुई घटना को लेकर अब आमने-सामने आते नजर आ रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement