सुपौल: ईद की नमाज के बाद घर लौट रहे लोगों पर चढ़ी कार, 5 लोग जख्मी

नमाज के बाद सभी नमाजी अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान कार ने कुछ लोगों को रौंद दिया. हादसे में जख्मी लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
ईद की नमाज अदा के बाद चढ़ी कार ईद की नमाज अदा के बाद चढ़ी कार

राम चन्द्र मेहता

  • सुपौल,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST
  • नमाजियों को कार ने रौंदा, मच गई अफरातफरी
  • हादसे में 5 घायल, वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती

बिहार में सुपौल के वीरपुर में ईद की खुशी अचानक से गम में तब्दील हो गई. जहां नमाज अदा करके मस्जिद से बाहर निकल रहे लोगों को एक कार ने रौंद दिया. इस हादसे में एक बच्ची समेत पांच लोग घायल हो गए.

यह घटना सुपौल जिले के इंडो नेपाल सीमावर्ती वीरपुर ईदगाह मैदान की है. ईद के मौके पर नवाज अदा करने के बाद कुछ लोग मस्जिद से बाहर निकल ही रहे थे, तभी बाहर खड़ी कार रिवर्स गियर में चलने लगी. अचानक कार के रिवर्स गियर में पीछे तेजी से चक्कर काटने पर अफरातफरी मच गई. इस हादसे में घायल हुए लोगों को वीरपुर ललित नारायण अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी ने अब तक शिकायत नहीं की है. स्थानीय नमाजी अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement