बिहार: अपनी ही सरकार पर बरसे BJP विधायक, बुलडोजर की कार्रवाई को बताया दमनकारी

पटना के नेपाली नगर में 70 अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया था. रविवार सुबह करीब 20 एकड़ की जमीन पर 70 अवैध निर्माण को तोड़ने का काम शुरू हुआ था. उधर अवैध निर्माण को लेकर उन लोगों में काफी दुःख है जिनके आशियाने बुलडोजर ने ढहा दिए.

Advertisement
नेपाली नगर में अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने गलत बताया है. नेपाली नगर में अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई को संजीव चौरसिया ने गलत बताया है.

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 04 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST
  • अन्य पत्थरबाजों को चिन्हित कर किया जाएगा गिरफ्तार
  • आज भी पाली नगर में गिराया जाएगा अवैध निर्माण

दीघा से भाजपा के विधायक अपने ही सरकार पर जमकर बरसे हैं. दरअसल, पटना के नेपाली नगर में रविवार को अवैध रूप से बने 90 मकानों को गिराने की कार्रवाई की गई थी. ये मकान बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से बने थे. नीतीश सरकार की इस कार्रवाई को भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने दमनकारी और गलत बताया है.

Advertisement

संजीव चौरसिया ने कहा कि नेपाली नगर में मकानों को तोड़ने का जो आदेश पटना के अंचलाधिकारी ने दिया है, वह गलत है. स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर जिलाधिकारी से भी मुलाकात भी की, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. भाजपा विधायक ने कहा कि दमनकारी रवैया को अपनाते हुए नेपाली नगर में हजारों की संख्या में पुलिस को भेजा गया और महिलाओं पर आंसू गैस का गोला भी दागा गया है.

दीघा से भाजपा विधायक ने रविवार को एक ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा कि राजीव नगर में जो कार्रवाई की जा रही है, वह बिल्कुल गलत है. चूंकि मैं हैदराबाद में हूं, मैंने पदाधिकारियों से बातचीत की है, लेकिन जो भी हो रहा है वो गलत है.

बता दें कि रविवार सुबह 5 बजे, जिला प्रशासन एक दर्जन से भी ज्यादा बुलडोजर और 2000 से भी ज्यादा पुलिस बल के साथ नेपाली नगर पर पहुंचा और वहां पर अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू की गई.

Advertisement

अन्य पत्थरबाजों को चिन्हित कर किया जाएगा गिरफ्तार

इस दौरान स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की. इसके जवाब में पुलिस और प्रशासन को लाठीचार्ज और आंसू गैस का गोला दागना पड़ा. पुलिस ने पत्थरबाजी को लेकर दो दर्जन पत्थरबाजों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया है. 

आज भी पाली नगर में गिराया जाएगा अवैध निर्माण

पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वीडियो फुटेज की जांच कर अन्य पत्थरबाजों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि आज भी जिला प्रशासन पाली नगर में अवैध निर्माण को गिराने का काम जारी रखेगी.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement