शादी के चंद घंटे बाद दूल्हा-दुल्हन की दर्दनाक मौत, मातम में बदलीं दो परिवारों की खुशियां

दूल्हा और दुल्हन की कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूल्हे का बहनोई भी बुरी तरह से घायल हुआ है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं, घटना के बाद से दोनों परिवारों में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
मृतक पुष्पा और श्याम (File Photo). मृतक पुष्पा और श्याम (File Photo).

रंजीत कुमार सिंह

  • नालंदा,
  • 07 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

बिहार के नालंदा जिले में शादी के चंद घंटे बाद ही दूल्हा-दुल्हन की एक साथ दर्दनाक मौत हो गई. एक पल में दो परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. जिस कार में दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा था उसे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. कार सड़क से नीचे उतर गई. दूल्हा और दुल्हन की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दूल्हे का बहनोई गंभीर घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रैक्टर सहित फरार हुए चालक तलाश शुरू कर दी है. घटना बिहार के नालंदा जिले के गांव की है.

Advertisement

घटना नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव के पास की है. शुक्रवार को गिरियक के सतौआ गांव के रहने वाले कारू चौधरी की बेटी पुष्पा कुमारी (20 साल) की शादी नवादा के महराना गांव के रहने वाले श्याम कुमार (27 साल) के साथ हुई थी. शनिवार दोपहर को पुष्पा को विदा किया गया था. इनोवा कार में श्याम अपनी दुल्हन पुष्पा और बहनोई के साथ अपने गांव महाराना के लिए निकला था.

रेत से भरे ट्रैक्टर ने मारी टक्कर

दोपहर करीब 3-4 बजे के बीच उनकी गाड़ी पुरैनी गांव के पास पहुंची ही थी कि तभी रेत से भरे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण कार सड़क से नीचे उतर गई. श्याम और पुष्पा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. श्याम का बहनोई और कार का ड्राइवर इस बुरी तरह से घायल हो गए.

Advertisement

फरार हुआ ट्रैक्टर चालक

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के शव को मर्चुरी भिजवाया और गंभीर घायल बहनोई को इलाज के लिए विम्स में भर्ती कराया. कार को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर सहित फरार हो गया था. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मातम में बदलीं दो परिवारों की खुशियां

घटना के बारे में जैसे ही परिवारों को जानकारी मिली तो वहां मातम छा गया. एक ही पल में खुशियां गम में बदल गईं. लोगों का कहना था कि हमने तो बेटी को खुशी-खुशी विदा किया था, क्या पता था कि ऐसा कुछ हो जाएगा.

लोगों ने लगाए पुलिस पर आरोप

ग्रामीणों का कहना है कि सतौआ में हर दिन बड़े पैमाने पर अवैध बालू का खनन होता है. रेत खनन करने वाले लोग ट्रैक्टर से रेत भरकर तेज रफ्तार से वाहन दौड़ाते हुए सड़क से निकलते हैं. इसके कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की भी अवैध रेत खनन करने वालों के साथ मिलीभगत है.

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement