बिहार में 'M-Y' वोटर्स के सहारे भाजपा, लालू के वोटबैंक को लुभाने में पार्टी झोंक रही पूरी ताकत

बिहार भाजपा ने भी मंगलवार को यादव मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किया और पटना में गोवर्धन महोत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर 21,000 से ज्यादा यादव भाजपा में शामिल हुए.

Advertisement

आदित्य वैभव

  • पटना,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

बिहार में हाल ही में जातीय आधारित सर्वेक्षण हुआ. इसमें यादव आबादी 14.26 प्रतिशत रही जो कि सबसे बड़ी जाति के रूप में उभरी है. ऐसे में बिहार भाजपा ने भी मंगलवार को यादव मतदाताओं को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास किया और पटना में गोवर्धन महोत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर 21,000 से ज्यादा यादव भाजपा में शामिल हुए.

Advertisement

यह मुजफ्फरपुर के पताही में अपने आखिरी सार्वजनिक संबोधन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जाति आधारित सर्वेक्षण की प्रामाणिकता पर उठाए गए सवाल के ठीक बाद आया है. इस कदम को मुस्लिम और यादव वोटों के 'एम-वाई' नाम के दुर्जेय मिश्रण के प्रति भाजपा के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.
 
अमित शाह ने दावा किया था कि जाति आधारित सर्वेक्षण में यादव समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ा दी गई थी, जिसके बाद पार्टी के बिहार नेतृत्व ने इस आशय का निर्णय लिया. इस अवसर पर बोलते हुए, बिहार भाजपा प्रमुख सम्राट चौधरी ने कहा, '21,000 से ज्यादा यादव आज हमारे साथ शामिल हुए. हम एक बार एक साथ अपराजित खड़े रहेंगे क्योंकि एक भगवान राम (कुशवाहा) का वंशज है जबकि दूसरा भगवान कृष्ण (यादव) का है.
 
लालू परिवार पर बोला हमला

Advertisement

पहले से ही भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे लालू परिवार पर स्पष्ट रूप से कटाक्ष करते हुए, सम्राट ने स्पष्ट रूप से कहा कि अदालत द्वारा भ्रष्ट पाए गए लोगों को पीएम मोदी के नेतृत्व में जेल भेजा जाएगा. इसके अलावा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने नए शामिल किए गए पार्टी कैडर का स्वागत करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा और सवाल किया, 'उन्होंने बेहतर सुसज्जित और अच्छी तरह से पढ़े-लिखे यादवों को अवसर देने से इनकार करते हुए राबड़ी को मुख्यमंत्री के पद पर क्यों बिठाया?'

'नीतीश का बयान द्रौपदी के चीरहरण जैसा...'

उन्होंने बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जन्म नियंत्रण पर शब्दों के चयन के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और इस घटना की तुलना महाभारत में द्रौपदी के कुख्यात चीरहरण के रूप में की. उन्होंने कहा कि नीतीश का बयान द्रौपदी के चीरहरण जैसा है. नित्यानंद राय ने दावा किया कि आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के बाद अगर भाजपा सत्ता में आई तो बिहार में गोहत्या पर प्रतिबंध लगा देगी. 

लालू ने किया पलटवार

भाजपा के इन हमलों पर पलटवार करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने स्थानीय इस्कॉन मंदिर में एक ऐसी ही सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा ने यादवों के नाम पर कंस की सभा की है. वे यादवों को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं. राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा, 'वह एक ठेकेदार थे और राजद में शामिल होने के लिए मेरे पास आए थे. अगर तेज प्रताप को उनके खिलाफ मैदान में उतारा गया तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने साथ ही सांसद रामकृपाल यादव को भी आड़े हाथों लिया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement