बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है. सारण में जहरीली शराब में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब से मारे गये लोगों का मुद्दा अब सियासी रंग लेने लगा है.
जहरीली शराब कांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिहार सरकार पर पूरी तरह हमलावर है. जहरीली शराब कांड में मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी ने राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया.
पूर्णियां में सदर विधायक विजय खेमका के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, सुमित भारती, पवन पोद्दार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
सदर विधायक ने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल.है. सरकार संवेदन शून्य है और घर तक शराब की होम डिलीवरी हो रही है. विजय खेमका ने कहा, मुख्यमंत्री तानाशाह बन गये हैं और उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है.
विधायक ने साथ ही यह भी कहा कि कुढ़नी और गोपालगंज में शराब माफिया को टिकट देकर जाहिर कर दिया कि सीएम शराबबंदी को लेकर कितने सहज हैं. बता दें कि बीजेपी ने आज सरकार के खिलाफ दरभंगा में भी प्रदर्शन किया था जहां बीजेपी विधायक ने दावा किया कि बिहार के 75 फीसदी आईएएस और आईपीएस शराब पीते हैं.
प्रफुल्ल झा