पूर्णिया: जहरीली शराब कांड के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, MLA ने नीतीश को बताया तानाशाह

छपरा में जहरीली शराब से 70 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद बीजेपी ने पूरे बिहार में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका, इस दौरान पूर्णिया के सदर विधायक विजय खेमका ने नीतीश कुमार को तानाशाह करार दे दिया.

Advertisement
बीजेपी ने फूंका नीतीश कुमार का पुतला बीजेपी ने फूंका नीतीश कुमार का पुतला

प्रफुल्ल झा

  • पूर्णिया,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

बिहार में शराबबंदी के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान मचा हुआ है. सारण में जहरीली शराब में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब से मारे गये लोगों का मुद्दा अब सियासी रंग लेने लगा है. 

जहरीली शराब कांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी बिहार सरकार पर पूरी तरह हमलावर है. जहरीली शराब कांड में मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी ने राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का पुतला दहन कर जोरदार प्रदर्शन किया.

Advertisement

पूर्णियां में सदर विधायक विजय खेमका के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, सुमित भारती, पवन पोद्दार सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. 

सदर विधायक ने कहा कि बिहार में शराबबंदी फेल.है. सरकार संवेदन शून्य है और घर तक शराब की होम डिलीवरी हो रही है. विजय खेमका ने कहा, मुख्यमंत्री तानाशाह बन गये हैं और उन्हें गरीबों की कोई चिंता नहीं है.

विधायक ने  साथ ही यह भी कहा कि कुढ़नी और गोपालगंज में शराब माफिया को टिकट देकर जाहिर कर दिया कि सीएम शराबबंदी को लेकर कितने सहज हैं. बता दें कि बीजेपी ने आज सरकार के खिलाफ दरभंगा में भी प्रदर्शन किया था जहां बीजेपी विधायक ने दावा किया कि बिहार के 75 फीसदी आईएएस और आईपीएस शराब पीते हैं.

Advertisement


 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement