BPSC पेपर लीक मामले में तीन आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, अब तक 14 पकड़े

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई ने जिन तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है उसमें अभिषेक त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के जिले का रहने वाला है. जबकि महेश पूर्वे और प्रवीण कुमार यादव बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं.

Advertisement
बिहार की पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. बिहार की पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

सुजीत झा

  • पटना,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • तीन आरोपियों में दो बिहार और एक यूपी का रहने वाला
  • परीक्षा से पहले ही सवालों की पीडीएफ पहुंच गई थी

बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र वायरल करने के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं. इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी टीम को इन अभियुक्तों के दिल्ली में छिपे होने की जानकारी मिली थी. एसआईटी टीम को इनकी गिरफ्तारी करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. एक हफ्ते के प्रयास के बाद तीनों को दिल्ली के बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में एक यूपी का और दो बिहार के रहने वाले हैं. इस मामले में अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हालांकि सबसे पहले पेपर कहां से लीक हुआ, इसकी जानकारी एसआईटी को अब तक नहीं लग सकी है. लेकिन आर्थिक अपराध इकाई के सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द केस से जुड़े सारे बिंदु सामने आ जाएंगे. संभावना है कि अभी इस मामले में और गिरफ्तारी हो सकती हैं.

आर्थिक अपराध इकाई ने जिन तीन आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है उसमें अभिषेक त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के जिले का रहने वाला है. जबकि महेश पूर्वे और प्रवीण कुमार यादव बिहार के मधुबनी जिले के एक ही गांव नाहस रूपौली के रहने वाले हैं. आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार महेश पूर्वे और प्रवीण 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल हुए थे और इनके वॉट्सऐप पर प्रश्न पत्र का पीडीएफ परीक्षा शुरू होने से पहले ही मंगवा लिया गया था. 

Advertisement

इसके बाद इनके ही वॉट्सऐप से अन्य अभियुक्तों को भेजा गया था. इनकी अन्य अभियुक्तों से सांठ-गांठ होने की बात सामने आई है. अभिषेक त्रिपाठी सॉल्वर का काम कर रहा था. ये सभी बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक कराने वाले गिरोह के सदस्य हैं. इससे पहले एक राजस्व अधिकारी और कृषि विभाग के सहायक गिरफ्तार हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement